मुकेश अंबानी कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 42वें सालाना आम बैठक में अपने Jio Gigafiber सर्विस को पेश करने की घोषणा की है। यूजर्स इस सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी जियो गीगाफाइबर सर्विस को 5 सितंबर को शुरू करने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं।
लेकिन इन सबके बीच एक खबर आ रही है कि यूजर्स को जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन के कुछ ईमेल (Email) आ रहे हैं। इस बात की जानकारी ट्विटर के एक वेरिफाइड अकाउंट के ट्वीट से पता चला है। ट्वीट में बताया गया है कि इस ईमेल में यूजर्स से उनके अकाउंट की डीटेल मांगी जा रही है।
ट्वीट से हुआ खुलासा
साइबर पीस कॉर्प्स नाम के एक ग्रुप ने ट्विटर पर लोगों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। साइबर पीस ने बताया कि लोगों से जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) और जियो डीटीएच के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है।
स्पैम साइट से यूजर्स हो जाएं अलर्ट
ट्विटर पर इस अकाउंट से एक इमेज शेयर की गई है जिसमें Jio Gigafiber एक्टिवेशन रिक्वेस्ट रिसीव्ड मैसेज नजर आ रहा है। इस पर एक क्लिक बटन भी दिख रहा है जिस पर क्लिक करने से यूजर इस स्पैम साइट पर पहुंच जाता है। यहां यूजर से उसकी बैंक डीटेल मांगी जाती है। यूजर्स को ऐसी साइट से अलर्ट रहना चाहिए।