स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 5i Pro को लॉन्च कर दिया है। हुआवे के इन नए फोन में 4 रियर कैमरे, पावरफुल बैटरी, पंच होल डिस्प्ले और किरिन 810 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं।
चीनी बाजार में हुआवे नोवा 5आई प्रो की बिक्री 2 अगस्त से शुरू होगी। Huawei के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के साथ। इसके अलावा चीन में आयोजित इवेंट के दौरान हुवावे ने चीन में Huawei Mate 20 X 5G को भी लॉन्च किया है।
Huawei Nova 5i Pro की कीमत
चीनी बाजार में हुआवे नोवा 5आई प्रो की शुरूआती कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei Nova 5i Pro specifications
याद करा दें कि पिछले महीने चीन में Huawei Nova 5, Huawei Nova 5 Pro और Huawei Nova 5i को लॉन्च किया गया था। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला हुआवे नोवा 5आई प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है और इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो विकल्प हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। हुआवे नोवा 5आई प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें अपर्चर एफ/1.8 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सुपर-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा, यह पीडीएएफ सपोर्ट और एचडीआर, नाइट मोड, पोर्टेट मोड और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी मोड और एचडीआर फीचर को सपोर्ट करता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए हुआवे नोवा 5आई प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।