लाइव न्यूज़ :

Honor View 20: पंच होल सेल्फी और 8GB रैम वाले स्मार्टफोन पर 14,500 रु तक का बंपर डिस्काउंट, बस कल तक है ये ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2019 11:21 AM

Honor कंपनी ने Amazon India पर Honor Days सेल का आयोजन किया है। यह सेल 29 जून तक चलेगी। हालांकि इस सेल में आप ऑनर (Honor) के स्मार्टफोन के अलावा वियरेबल डिवाइस को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और सेकेंडरी टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर हैइनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबीHonor कंपनी ने Amazon India पर Honor Days सेल का आयोजन किया है

चीनी कंपनी ऑनर ने इस साल जनवरी में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर हो रही थी। फोन को अब आप बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं।

दरअसल Honor कंपनी ने Amazon India पर Honor Days सेल का आयोजन किया है। यह सेल 29 जून तक चलेगी। हालांकि इस सेल में आप ऑनर (Honor) के स्मार्टफोन के अलावा वियरेबल डिवाइस को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इन सब में से Honor View20 ऐसा स्मार्टफोन है, जो बंपर डिस्काउंट और बेहतरीन ऑफर्स के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं इस Honor View20 Deal के बारे में..

Honor View20 की कीमत और ऑफर

ऑनर व्यू20 को भारत में 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कीमत पर आपको फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

अब आप इस स्मार्टफोन को 14,500 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका है। Amazon India पर Honor View20 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 35,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया गया है।

इस डिस्काउंट के अलावा यूजर्स अगर Citi Bank क्रेडिट से EMI पर इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 5 पर्सेंट (मैक्सिमम 1,500 रुपये) का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

इसके बाद अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज करते हैं तो आपको फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 2,000 रुपये का एक्सट्रा ऑफ और 8 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 3,000 रुपये का एक्सट्रा ऑफ भी दिया जाएगा।

अगर इन सभी डिस्काउंट का टोटल किया जाए तो यूजर्स Honore View20 के 6GB रैम वेरिएंट को 11,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इसके 8GB रैम वेरिएंट को 14,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन

Honor View 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor View 20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा।

इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

ऑनर व्यू20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor View 20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है।

टॅग्स :हॉनरअमेजनमोबाइलस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेजन को कर्मचारियों की लगातार निगरानी करना भारी पड़ा, फ्रांसीसी एजेंसी ने लगाया 290 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

कारोबारAyodhya Ram Mandir: अमेजन ने 'राम मंदिर प्रसाद' के रूप में मिठाई बेचने वाले विक्रेताओं पर की कार्रवाई, CCPA के नोटिस के बाद लिया एक्शन

भारतRam Temple: वीएचपी ने प्रसाद, टिकटों से संबंधित भ्रामक विज्ञापनों पर अमेजन जैसी वेबसाइटों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

कारोबारआपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक? मिनटों में ऐसे लगाएं पता

टेकमेनियादिसंबर से इन एंड्रॉइड डिवाइस में नहीं चलेगा गूगल कैलेंडर ऐप, देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाब्लॉग: असुरक्षित इंटरनेट से जुड़े खतरों की बढ़ती चुनौतियां

टेकमेनिया2024 में लॉन्च होंगे एप्पल के कई नए उत्पाद, आईफोन-16, विजन प्रो, एप्पल वॉच एक्स और नया आईपैड आएंगे बाजार में

टेकमेनियाTRAI Monthly Customer Figures: वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं, 20.44 ग्राहक ने छोड़ दिया साथ, जानें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का हाल

टेकमेनिया2023 में व्हाट्सएप ने भारत में सात करोड़ से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया, ये थे कारण

टेकमेनियाखुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए इसरो का अगले 5 वर्षों में 50 सैटेलाइट भेजने का मिशन