लाइव न्यूज़ :

Honor V30 और Honor V30 Pro हुआ लॉन्च, 40मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 27, 2019 13:11 IST

हॉनर वी30 सीरीज के दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। हॉनर वी30 सीरीज के दोनों फोन Honor V30 और Honor V30 Pro ड्यूल सेल्फी कैमरे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देHonor V30 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हैHonor V30 और Honor V30 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है

चीनी कंपनी हॉनर ने अपनी नई V30 सीरीज के स्मार्टफोन होम कंट्री में लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज के तहत दो डिवाइस View 30 और View30 Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही फोन्स में हुआवे (Huawei) का लेटेस्ट Kirin 990 चिपसेट ड्यूल मोड 5G सपोर्ट के साथ दिया गया है।

हॉनर वी30 सीरीज के दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। हॉनर वी30 सीरीज के दोनों फोन Honor V30 और Honor V30 Pro ड्यूल सेल्फी कैमरे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। 

Honor V30, Honor V30 Pro कीमत

GSMArenak के मुताबिक हॉनर वी30 की कीमत 3,299 चीनी युआन जो कि भारतीय रुपयो में 33,000 रुपये से शुरु होगी। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन जो कि भारतीय रुपयों में 37,000 रुपये होगी।

वहीं, हॉनर वी30 प्रो के कीमत की अगर बात करें तो उसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) से शुरू होगी। जबकि इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 रुपये जो कि भारतीय रुपये में 42,000 रुपये है।

Honor V30, Honor V30 Pro के स्पेसिफिकेशन

हॉनर वी30 और प्रो वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। डिज़ाइन में भी कम ही अंतर है। दोनों ही फोन एक समान कलर वेरिएंट में मिलेंगे। इनमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक जैसा कैमरा मॉड्यूल है। ड्यूल-सिम (नैनो) हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर चलेंगे।

हॉनर वी30 और इसके प्रो वेरिएंट में 6.57 इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) के डिस्प्ले हैं। फोन 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाले हैं और पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई है। दोनों ही फोन में किरिन 990 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे से लैस हैं। इनमें सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन है।

Honor V30 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा एफ/ 2.4 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर है। हॉनर वी30 प्रो के पहले दो सेंसर हॉनर वी30 वाले ही हैं, लेकिन इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। दोनों ही फोन एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर्स के साथ 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस हैं।

Honor V30 और Honor V30 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई  ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, ग्लोनास, बाइदू, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, पॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इन फोन का हिस्सा हैं। .

हॉनर वी30 की बैटरी 4,200 एमएएच की है। हॉनर वी30 प्रो की बैटरी 4,100 एमएएच की है। दोनों ही फोन 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। लेकिन हॉनर वी30 प्रो में 27 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है।

टॅग्स :हॉनरहुआवेस्मार्टफोनमोबाइल5जी नेटवर्क
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारत….लेकिन डाटा का उपयोग कितना और कहां हो रहा है?

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया