Honor 10 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर होगा उपलब्ध, इस दिन स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 7, 2018 05:26 PM2018-05-07T17:26:25+5:302018-05-07T17:26:25+5:30

भारत में Honor 10 की कीमत और लॉन्च ऑफर का खुलासा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है।

Honor 10 India Launch on May 15, will be available exclusivly on Flipkart | Honor 10 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर होगा उपलब्ध, इस दिन स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा

Honor 10 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर होगा उपलब्ध, इस दिन स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा

Highlightsफ्लिपकार्ट ने इस हैंडसेट के लिए 'Notify Me' पेज को लाइव कर दिया हैजानकारी मिली है, Honor 10 भारत में करीब 35,000 रुपये में बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 7 मई। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया था। लेकिन भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की कोई खबर नहीं मिल पाई थी। अब इस सवाल का जवाब ऑनर के ऑनलाइन सेल्स पार्टनर Flipkart ने दे दी है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने भारत में इस फोन के मई में लॉन्च होने की पुष्टि कर दी थी। 

बता दें कि अब Flipkart ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऑनर 10 स्मार्टफोन को उसकी वेबसाइट और ऐप पर 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में Honor 10 की कीमत और लॉन्च ऑफर का खुलासा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp एक बार फिर आया 'बग' की चपेट में, आपके स्मार्टफोन को कर सकता है क्रैश

Honor 10 की कीमत

ऑनर 10 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) है। वहीं, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम 2,999 चीनी युआन (करीब 31,400 रुपये) है। हैंडसेट को चीनी मार्केट में ब्लैक, ग्रे, मिराज ब्लू और मिराज पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। एआई ब्यूटिफिकेशन और नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले हॉनर 10 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।


 
Honor 10 स्पेसिफिकेशन

ऑनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Honor 10 के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यूज़र को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर से लैस हैं। पिछले हिस्से पर एआई कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज में दो विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। हॉनर का दावा है कि फोन के साथ दिया गया चार्जर बैटरी को 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा।

इसे भी पढ़ें: BSNL के दो धमाकेदार प्लान, अब 99 रुपये में होगी 24 घंटे अनलिमिटेड बातें

ऑनर 10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम।

Web Title: Honor 10 India Launch on May 15, will be available exclusivly on Flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे