फिनलैंड की कंपनी HMD Global अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 6.2 से आज यानी कि 6 जून को पर्दा उठा सकती है। कंपनी नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि वह नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन को किस नाम से पेश करेगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबल 5 कैमरे वाले Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग से पहले एक टीजर जारी किया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी नोकिया X71 का रिब्रैंडेड वर्जन नोकिया 6.2 भारत में लॉन्च करेगी। याद हो कि Nokia X71 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला पंचहोल डिस्प्ले वाला फोन है। यह फोन फीचर्स के मामले में काफी खास है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल...
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
नोकिया 6.2 जो कि Nokia X71 का रीब्रैंड है, फोन में तीन रियर कैमरे मौजूद हो सकते हैं। फोन के बैक में ZEISS सर्टिफाइड 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा दो और कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लैंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
साथ ही Nokia 6.2 स्मार्टफोन Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में पावर देने के लिए इसमें 3,500 mAh की बैटरी हो सकती है।
फोन में है स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
Nokia 6.2 (नोकिया 6.2) फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही यह भी हो सकता है कि फोन को स्नैपड्रैगन 700 के साथ पेश किया जाए। वहीं, रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत
अब बात कीमत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 6.2 स्मार्टफोन की कीमत करीब 18,999 रुपये हो सकती है। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट की होगी। ऐसे में नोकिया 6.2 की कीमत Nokia 6.1 के आसपास होगी। Nokia 6.1 स्मार्टफोन भारत में 16,999 रुपये पर लॉन्च हुआ था। नोकिया 6.2 के साथ कंपनी इस इवेंट में Nokia 9 Pureview भी लॉन्च कर सकती है।