आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी अगले साल तक 12780 करोड़ रुपये में अमेरिका की कंपनी आईबीएम के सात सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को खरीदेगी। गुरूवार को खुद इस बात की जानकारी कंपनी ने दी। बताया जा रहा है कि ये एचसीएल कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। माना जा रहा है कि ये डील अगले साल मध्य तक पूरी होगी। अभी इस अधिग्रहण के लिए रेग्युलेटर्स की इजाजत लेनी बाकी है।
21 प्रतिशत बढ़ा एचसीएल का
बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर सर्विस बिजनेस का जुलाई से सिंतबर की तिमाही में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं आईबीएम सॉफ्टवेयर कंपनी की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में गिरावट आई है। इससे कंपनी की आय में भी फर्क आया है।
इन सात सॉफ्टवेयर को बेच रही है कंपनी
आईबीएम कंपनी बिगफिक्स, यूनिका और कनेक्शनंस के साथ सात सॉफ्टवेयर को बेच रही है। यूनिका मार्केंटिंग ऑटोमेशन और कनेक्शंस वर्कस्ट्रीम कॉलेबोरेशन प्रोडक्ट है। वहीं बिगफिक्स सिक्योर डिवाइस मैनेजमेंट से जड़ा सॉफ्टवेयर है।