अमेरिका से एक अजब घटना सामने आयी जिसमें हैकर ने एक डिजिटल होर्डिंग (बिलबोर्ड) को हैक कर लिया। हैक करने के बाद हैकर ने उस पर पूरे 20 मिनट तक पॉर्न वीडियो चलाया। कुछ दिन पहले ही हैकर्स ने बिलबोर्ड के कंट्रोल रूम को हैक कर लिया था जिससे कि ड्राइवर्स का ध्यान सड़क से भटकाया जा सके।
घटना अमेरिका के मिशिगन की है जहां हैकर्स ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक हैकर्स किसी तरह से बिलबोर्ड के कंट्रोल रूम में घुस गये और वहां के कम्प्यूटर को हैक कर पॉर्न वीडियो प्ले कर दिया।
जब होर्डिंग पर पॉर्न वीडियो चलते हुये लोगों ने देखा तो घटना को शेयर करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर भी कुछ जहां इस पूरे घटना पर चुटकी लेने में पीछे नही हैं वहीं कुछ लोग इसे बड़ी चूक बता रहे हैं। हालांकि इस घटना की वजह से किसी भी तरह का कोई सड़क हादसा नहीं हुआ।
हालांकि इसके अपराधियों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है लेकिन पकड़े जाने पर आरोपियों को 90 दिन तक जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी साथ ही 500 डॉलर का जुर्माना भी देना पड़ेगा। बिना इजाजत बिलबोर्ड ऑफिस में घुसने के मामले में मुकदमा भी चलाया जाएगा।