Google की यह पॉपुलर सर्विस 2 अप्रैल से हो जाएगी बंद, यूजर्स को नहीं मिलेगी ये सुविधा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 22, 2019 13:03 IST2019-03-22T13:01:26+5:302019-03-22T13:03:42+5:30
Google ने Inbox यूजर्स को एक नोटिस भेज कर यह कहा है कि यह ई-मेल सर्वीस आज से 15 दिन बाद बंद हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही इस लोकप्रिय मोबाइल ऐप को बंद करने का मन बना लिया ता। अगर आप भी इनबॉक्स फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बंद होने का नोटिफिकेशन कंपनी की ओर से भेजा जा रहा है।

Google will officially Shut down Inbox by Gmail
टेकनोलॉजी कंपनी Google ने अपने पॉपुलर ई-मेल ऐप Inbox को बंद करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसकी तारीख को कंफर्म कर दिया है। गूगल ने घोषणा की है कि वह 2 अप्रैल को Gmail App के Inbox को शट डाउन करने वाली है।
Google ने Inbox यूजर्स को एक नोटिस भेज कर यह कहा है कि यह ई-मेल सर्वीस आज से 15 दिन बाद बंद हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही इस लोकप्रिय मोबाइल ऐप को बंद करने का मन बना लिया ता। अगर आप भी इनबॉक्स फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बंद होने का नोटिफिकेशन कंपनी की ओर से भेजा जा रहा है।
Inbox ऐप के साथ Google+ भी होगा बंद
गूगल अपने इनबॉक्स फीचर के साथ ही सोशल नेटवर्क गूगल प्लस को भी बंद करने जा रहा है। गूगल ने इस बात की घोषणा पहली ही कर दी थी। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि Inbox ई-मेल सर्विस मार्च आखिर तक बंद हो जाएगी लेकिन अब कंपनी ने कुछ दिन के लिए इसकी तारीख को आगे बढ़ा दी है।
इस फीचर को यूजर्स अपने रेग्यूलर Gmail ऐप में Inbox by Gmail के कुछ फीचर्स पा सकते हैं लेकिन ज्यादातर फीचर्स को जीमेल के साथ इंटिग्रेट नहीं किया जाएगा। यूजर्स इसके अलावा कई पॉपुलर फीचर्स को मिस करेंगे।
इनबॉक्स ऐप को आधिकारिक तौर पर बंद करने की घोषणा के साथ Google ने Gmail app ओपन करने के लिए कुछ शार्टकर्ट्स के बारे में बताया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इनबॉक्स ऐप के कुछ फीचर्स को Gmail में लेकर आएगी।
Google करेगा इन सर्विसेज को भी बंद
गूगल अपने सोशल नेटवर्क Google+ और Inbox ऐप के अलावा अपने पॉपुलर ऐप Google Allo और URL शॉर्ट करने वाले टूल को भी बंद कर रहा है। कंपनी की ओर से इन सर्विसेज को बंद करने का कारण स्प्रिंग क्लीन अप का हिस्सा बताया जा रहा है।
कंपनी ने एक अधिकारिक बयान में कहा है, '2014 में इनबॉक्स ई-मेल सर्विस लॉन्च करने के 4 साल बाद हमने काफी कुछ सीखा है कि ईमेल को कैसे बेहतर बनाया जाए। हमने इनबॉक्स के पॉपुलर एक्सपीरियंस को लिया है और उन्हें जीमेल में ऐड कर दिया है। अब हम पूरी तरह से जीमेल पर फोकस करेंगे।'


