लाइव न्यूज़ :

Google कभी नहीं देगा किसी थर्ड पार्टीं को यूजर्स की पर्सनल जानकारियां: सुंदर पिचाई

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 10, 2019 11:45 IST

पिचाई ने न्यूयॉर्क टाइम्स में को एक आलेख में कहा कि गोपनीयता कभी भी लग्जरी सामान की तरह नहीं हो सकती और सिर्फ उनके लिये उपलब्ध नहीं हो सकती जो प्रीमियम उत्पाद एवं सेवाएं खरीदने में सक्षम हों।

Open in App
ठळक मुद्देगोपनीयता कभी भी लग्जरी सामान की तरह नहीं हो सकती पिचाई ने कहा, "गोपनीयता को वास्तविक बनाने के लिये हम आपको आपकी सूचनाओं के संबंध में स्पष्ट और अर्थपूर्ण विकल्प देते हैंकानून बनाने से गूगल जैसी कंपनियों को विश्व भर में अधिक लोगों के लिये गोपनीयता संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा यूजर्स की निजी जानकारियों के दुरुपयोग पर उठ रही वैश्विक चिंताओं के मद्देनजर कहा कि उनकी कंपनी कभी भी अपने यूजर्स की निजी जानकारियां थर्ड पार्टी को नहीं बेचेगी। पिचाई ने न्यूयॉर्क टाइम्स में को एक आलेख में कहा कि गोपनीयता कभी भी लग्जरी सामान की तरह नहीं हो सकती और सिर्फ उनके लिये उपलब्ध नहीं हो सकती जो प्रीमियम उत्पाद एवं सेवाएं खरीदने में सक्षम हों।

प्राइवेसी अभी के समय का सबसे बड़ा मसला

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि गोपनीयता हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। आज लोगों की इस बारे में यह चिंता सही है कि उनकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है और उसे किन लोगों से साझा किया जा रहा है, अत: वे सभी अपने तरीके से गोपनीयता को परिभाषित कर रहे हैं।"

google

थर्ड पार्टी को नहीं दी जाती यूजर्स की सूचनाएं

पिचाई ने कहा, "गोपनीयता को वास्तविक बनाने के लिये हम आपको आपकी सूचनाओं के संबंध में स्पष्ट और अर्थपूर्ण विकल्प देते हैं। गूगल दो नीतियों के बारे में स्पष्ट है, पहला कि गूगल कभी निजी सूचनाओं को किसी तीसरे पक्ष को नहीं बेचेगी और दूसरा आपको यह तय करने को मिलता है कि आपकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।"

उन्होंने कहा, "एक ही डिवाइस से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले परिवार के लिये गोपनीयता का मतलब एक-दूसरे से गोपनीयता भी हो सकती है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू करने की इच्छा रखने वाले छोटे कारोबारियों के लिये गोपनीयता का मतलब उपभोक्ताओं की जानकारी सुरक्षित रखना हो सकता है। सेल्फी डालने वाले युवाओं के लिये गोपनीयता का मतलब भविष्य में तस्वीरें मिटाने से हो सकता है।"

sundar pichai google

निजता बनाए रखने के लिए कानून का बनना जरूरी

उन्होंने माना कि गोपनीयता व्यक्तिगत है। इससे यह कंपनियों के लिये अधिक महत्वपूर्ण बना जाता है कि वह लोगों को उनसे संबंधित सूचनाओं के इस्तेमाल के बारे में अधिक स्पष्ट निजी विकल्प दें। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से गूगल जैसी कंपनियों को विश्व भर में अधिक लोगों के लिये गोपनीयता संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी।

पिचाई ने कहा, "लेकिन हम इसके लिये इंतजार नहीं कर रहे हैं। हमारे पास अगुवाई करने की जिम्मेदारी है। हम यह उसी भावना से करेंगे जिससे हमने हमेशा काम किया है। हम ऐसा उन उत्पादों को पेश कर करेंगे जो गोपनीयता को हर किसी के लिये एक वास्तविकता बनाता हो।"

टॅग्स :गूगलसुंदर पिचाई
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

भारतIndependence Day 2025: 15 अगस्त के दिन गूगल का डूडल बेहद खास, दिखाया पारंपरिक कला का संगम

कारोबारAravind Srinivas: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास, जिन्होंने गूगल क्रोम खरीदने के लिए सुंदर पिचाई को लिखा पत्र?

कारोबारReshma Kewalramani: मुंबई में जन्मी महिला मुकेश अंबानी, सुंदर पिचाई के साथ फॉर्च्यून की '100 सबसे शक्तिशाली' सूची में शामिल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया