दि्ग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने उपयोगकर्ताओं को तकनीकी सेवाओं के साथ साझा किये गये आंकड़ों (डेटा) पर अधिक नियंत्रण देने के लिये अपने 'सुरक्षा केंद्र' का विस्तार किया है।
गूगल का यह सुरक्षा केंद्र डेटा सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारियां और संसाधन भी देगा। यह 9 भारतीय भाषाओं- हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू और उर्दू- में उपलब्ध होगा।
हालांकि, कंपनी वर्षों से अपने उपयोगकर्ताओं को डेटा और निजता संबंधी सहायता के लिए कई टूल उपलब्ध कराए हैं। लेटेस्ट Safety Centre के ज़रिए आप प्राइवेसी चेक-अप तक पहुंच सकते हैं।
साथ ही My Account Portal पर जाकर Dashboard, My Activity, Activity Controls, और Ad Settings टूल्स को एक्सेस कर सकते हैं। Safety Centre के प्राइवेसी टैब पर जाने के दौरान आप वहां उपलब्ध प्राइवेसी कंट्रोल्स को चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना डाटा डाउनलोड करने के लिए Download Your Data फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।