पेमेंट सर्विस ऐप गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। कंपनी ने दिवाली के मौके पर एक स्कीम निकाली थी जिसके तहत यूजर्स को दिवाली स्टैम्प कलेक्ट करना था। कंपनी का ये ऑफर पहले 31 अक्टूबर के लिए था लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ा कर 11 नवंबर कर दिया गया है।
जैसा कि हमने बताया कि गूगल (Google) ने अपने इस स्कीम (diwali stamp collection scheme) को दिवाली के मौके पर पेश किया था जिसकी आखिरी डेट 31 अक्टूबर रखी गई थी। लेकिन गूगल यूजर अब इस स्कीम का फायदा 11 नवंबर तक उठा सकते हैं।
क्या है दिवाली स्टैम्प स्कीम?
दिवाली स्टैम्प स्कीम के तहत यूजर्स को 5 दिवाली स्टैम्प कलेक्ट करने होंगे। इनमें झुमका, फ्लावर, दिया, लैंटर्न और रंगोली के स्टैम्प शामिल है। अगर यूजर ने इन 5 स्टैम्प को कलेक्ट कर लिया तो उन्हें 251 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही यूजर गूगल की ओर से 1 लाख रुपये जीतने का मौका पा सकते हैं।
इस स्कीम में ज्यादातर यूजर्स को शिकायत हो रही है कि उन्हें रंगोली स्टैम्प नहीं मिल रहा है। लेकिन अगर आप किसी बिल जैसे कि DTH Bill या Gas , इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते हैं गूगल पे के जरिए तो आप रंगोली स्टैम्प पा सकते हैं।
इस स्कीम की एक खास बात ये भी है कि आप चाहें तो अपने दोस्तों को भी ये स्टैम्प भेज सकते हैं जिसके बदले आपको भी एक स्टैम्प गिफ्ट में मिलेगा।
इसके अलावा इसमें दिवाली स्कैनर फीचर भी दिया गया है जो यूजर्स को दिवाली आइटम स्कैन कर नया स्टैम्प जमा करने की अनुमति देते हैं।