आज के इस महंगाई भरे समय में हर कोई अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने के लिए कमाई के अलग-अलग साधन ढूढ़ने में लगा है। कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में काफी लोग ऑनलाइन कमाई करने का प्रयास कर रहे हैं। पैसा कमाने वाले कई मोबाइल एप्स भी हैं, जिसके जरिए आप आसानी से अपने सुविधानुसार समय देकर पैसे कमा सकते हैं।
दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई में सिर्फ सैलरी के दम पर घर चलाना मुश्किल होता है। घर के खर्च के अलावा और कई खर्च ऐसे होते हैं जो बिन बताए आते रहते हैं। ऐसे में ऑनलाइन कमाई करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो गूगल एक ऐसा ऐप टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर काम कर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप का नाम टास्क मेट है। इसे कंपनी रेफरल कोड की मदद से टेस्ट कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार टास्क मेट पर काम करने वाले यूजर्स इस पर काम कर आसानी से पैसे कमा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने नजदीक में काम ढूंढना होगा और फिर उसे पूरा कर वो पैसे कमा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपको अपने आसपास के होटल की तस्वीर लेनी होगी और वहां एक सर्वे करना होगा। इसके बाद आपको उसे इंग्लिश से अपने लोकल भाषा में ट्रांसलेट करना होगा। हालांकि, इस एप का प्रयोग भारत में किस तरह से किया जाएगा इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आई है।