लाइव न्यूज़ :

Flashback 2019: इस साल इन बजट स्मार्टफोन्स की बाजार में रही धूम, देखें पूरी लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 13, 2019 07:08 IST

Flashback 2019: अगर बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Xiaomi से लेकर रियलमी और सैमसंग ने 10,000 रुपये तक के स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे। इन स्मार्टफोन्स को लोगों ने खूब पसंद भी किया। आज हम आपको इस साल के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें यूजर्स ने खूब पसंद किया है।

Open in App
ठळक मुद्देXiaomi से लेकर रियलमी और सैमसंग ने 10,000 रुपये तक के स्मार्टफोन बाजार में उतारे थेसभी स्मार्टफोन कंपनियों ने यूजर्स के दिल में जगह बनाने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया था

Flashback 2019:  स्मार्टफोन बाजार के लिए साल 2019 काफी खास रहा। बाजार में कम कीमत से लेकर बजट स्मार्टफोन और प्रीमियम डिवाइस ने अपनी जगह बनाई। ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने यूजर्स के दिल में जगह बनाने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया था।

वहीं, अगर बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Xiaomi से लेकर रियलमी और सैमसंग ने 10,000 रुपये तक के स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे। इन स्मार्टफोन्स को लोगों ने खूब पसंद भी किया। इससे पहले इस कीमत में आपको यह फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन में देखने को मिलते थे। आज हम आपको इस साल के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें यूजर्स ने खूब पसंद किया है।

तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल....

Redmi Note 8

फोन के फीचर्स पर गौर करें तो 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन मे 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 5s

रियलमी के स्मार्टफोन आजकल बहुत से लोग खरीद रहे हैं। इस फोन को 9,999 की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी बैक कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इसमें आपको 5,000 एमएएच की 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। फोन में 4GB की रोम और 64GB रैम  स्टोरेज ऑप्शन है।

Motorola One Macro

मोटोरोला वन मैक्रो ग्राहकों के लिए 9,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके असलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P70 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट है। Motorola One Macro में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें क कैमरा 13 मेगापिक्सल का f2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि एक मैक्रो लेंस है। कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Tecno Camon i4

टेक्नो इंडिया का यह फोन सबसे सस्ता फोन है जिसमें तीन रियर कैमरे हैं। Tecno Camon i4 में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले, 4 जीबी तक रैम, 64 जीबी तक प्रोसेसर, मीडियाटेक का क्वॉडकोर हीलियो ए22 प्रोसेसर है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जो कि 120 डिग्री वाइड एंगल है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। कैमरे के साथ आपको क्वॉड फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरे के साथ आपको बोकेह, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे। फोन को 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Vivo U20

वीवो यू20 फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6 जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।  फोन में एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX499 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy M30

स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसमें 13 मेगापिक्लस का प्राइमरी सेंसर और  5-5 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी है। इस फोन नें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

टॅग्स :फ्लैश बैक 2019स्मार्टफोनएंड्राइड स्मार्टफोनमोबाइलशाओमीसैमसंग गैलेक्सीवीवो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया