अगर सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर है तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल Facebook जल्द ही व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के नाम बदलने वाली है। Instagram और WhatsApp के नाम बदलने की रिपोर्ट सबसे पहले द इंफॉर्मेशन ने दी है और फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को एकीकृत करने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से अपना नाम जोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के डिलीट मैसेज भी पढ़ सकते हैं इस ट्रिक से, ये है आसान तरीका
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के ये होंगे नाम
द इंफोमेर्शन की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम जल्द ही 'Instagram from Facebook' और व्हाट्सऐप का नाम बदल कर 'WhatsApp from Facebook' बन जाएगा।
ये दोनों ही ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे।
एक प्रवक्ता के बयान के अनुसार, “हम उन उत्पादों और सेवाओं के बारे में स्पष्ट होना चाहते हैं जो फेसबुक का हिस्सा हैं।”
क्या है वजह
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के कर्मचारियों को हाल ही में इस बदलाव के बारे में सूचित किया गया था। इसके पीछे का कारण दोनों ऐप्स को रिब्रैंड करने की योजना बताई जा रही है। इसके साथ ही फेसबुक इन दोनों ऐप्स पर अपनी ब्रैंडिंग करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook पर किसी का भी लोकेशन कर सकते हैं ट्रैक, जानें क्या है वो ट्रिक
यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) इसकी जांच कर रहा है कि फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का अधिग्रहण क्यों किया गया।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एफटीसी यह पता लगाना चाहती है कि कहीं सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक को चुनौती मिलने से पहले ही वह अपने समर्थ सोशल मीडिया प्रतिद्वंदी को नष्ट तो नहीं करना चाहता।
मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही कर दी थी घोषणा
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का एकीकरण किया जाएगा।
बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने कुछ महीने पहले ही फेसबुक को व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर को लिंक करने का ऐलान किया था।