दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने शुक्रवार को अपने प्लैटफॉर्म से दुनियाभर के 900 से ज्यादा अकाउंट, पेज और ग्रुप को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही फेसबुक की स्वामित्व कंपनी Instagram से भी कई यूजर्स के अकाउंट, पेज और ग्रुप को हटा दिया गया है।
कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इनमें 55 मिलियन यूजर्स ने अपने अकाउंट में भ्रामक चीजें पोस्ट की थी। ये फेक अकाउंट दूसरे यूजर्स को भी भ्रमित करते थे। इसके साथ ही रिमूव किए गए अकाउंट में फेक प्रोफाइल फोटो भी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए जनरेट किए गए थें।