लाइव न्यूज़ :

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाटसेप रहे बंद...कुछ घंटों में मार्क जकरबर्ग को 7 अरब डॉलर का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में भी नीचे खिसके

By विनीत कुमार | Updated: October 5, 2021 09:03 IST

विश्व के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया। भारत में ये समस्या रात करीब 9 बजे शुरू हुई।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय समय के अनुसार सोमवार रात फेसबुक और इससे संबंधित दूसरे सोशल मीडिया ऐप पर शुरू हुई थी दिक्कतें।पूरी दुनिया में फेसबुक, इंस्टा और वाटसेप यूजर्स ने ऐप के काम नहीं करने की शिकायत की थी।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जकरबर्क को कुछ ही घंटों में 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली: फेसबुक को लेकर हाल में वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे सनसनीखेज दावों और फिर सोमवार को दुनिया भर फेसबुक सहित वाटसेप, इंस्टाग्रााम के डाउन होने से मार्क जकरबर्ग को जबर्दस्त नुकसान उठाना पड़ा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जकरबर्क को कुछ ही घंटों में 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और वे दुनिया की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी नीचे खिसक गए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4.9 प्रतिशत की भी कमी आई। सितंबर के मध्य से कंपनी के शेयर करीब 15 प्रतिशत नीचे हो गए हैं। जकरबर्ग को हुए नुकसान के बाद अब वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में बिल गेट्स से नीचे 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक को लेकर छपे सनसनीखेज दावे

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 13 सितंबर से कंपनी के अंदरूनी कुछ दस्तावेज के आधार पर फेसबुक को लेकर कुछ सनसनीखेज स्टोरी छापनी शुरू की थी। इसमें बताया गया कि कैसे फेसबुक अपने प्रोडक्ट से होने वाली समस्याओं को पहले से जानता था। इसमें इंस्टाग्राम से किशोर लड़कियों को होने वाली मानसिक समस्या और 6 जनवरी को कैपिटल हिल के बारे में फैली गलत सूचना जैसी बातें शामिल थीं।

अखबार फेसबुक को लेकर सीरीज एक सूत्र और व्हिसलब्लोअर के आधार पर छाप रहा था। इस व्हिसलब्लोअर महिला ने रविवार को अपनी पहचान सार्वजनित कर दी थी। इनका नाम फ्रांसेस हौगेन है।

इन रिपोर्ट्स के बीच पिछले महीने के आखिर में फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने अलग इंस्टाग्राम संस्करण को लॉन्च करने की योजना पर रोक लगा दी थी। 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम किड्स के विकास की योजना थी।

फेसबुक ने मार्च में बच्चों के लिए इंस्टाग्राम विकसित करने की घोषणा की थी। हालांकि, तत्काल ही इसका विरोध शुरू हो गया था और लगभग उसी समय और मई महीने में 44 अटॉर्नी जनरलों के द्विदलीय समूह ने फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग से परियोजना को रोकने का अनुरोध किया था। उन्होंने बच्चों की सेहत का उल्लेख किया था।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाटसेप कई घंटों के लिए रहे बाधित

भारतीय समय के अनुसार फेसबुक, वाटसेप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात वैश्चिक स्तर पर ठप्प हो गईं, जिसके चलते भारत सहित दुनिया के हजारों उपयोगकर्ताओं को इन डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यह दिक्कत भारतीय समयानुसार रात करीब नौ बजे शुरू हुई।

बाद में जकरबर्ग ने भी फेसबुक पर लिखा वे इस दिक्कत के लिए अपने यूजर्स से माफी मांगते हैं।

बता दें कि बाद में कुछ घंटों बाद इसे ठीक कर लिया गया। इस साल की शुरुआत में साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53 करोड़ वाटसेप उपयोगकर्ता, 41 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ता और 21 करोड़ इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता हैं। 

टॅग्स :मार्क जुकेरबर्गफेसबुकइंस्टाग्रामव्हाट्सऐप
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

ज़रा हटकेVIRAL: बीच सड़क किंग कोबरा सांप और नेवला आमने-सामने, लोगों ने जोड़े हाथ, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIRAL: हवा में लटककर कपल ने कराया प्री वेडिंग शूट, देखें वायरल वीडियो

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!