सोशल नेटवर्किंग एप फेसबुक यूजर्स को अपने एप से जोड़े रखने के लिए समय-समय पर अपडेट देता रहता है। हाल ही में फेसबुक का एक नया फीचर लॉन्च हुआ है जिसका नाम अवतार (Avatars) है।
मिलते हैं कई चेहरों के विकल्पइस फीचर के जरिए यूजर्स अपना एनिमेटेड अवतार बना सकते हैं। इस फीचर के साथ ही यूजर्स को कैरेक्टर डिजाइन करने के लिए कई तरह के चेहरे और आउटफिट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
मिलते हैं ये ऑप्शनफेसबुक का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब समय बिताया है और अभी भी लोग काफी समय फेसबुक पर देते हैं। यही वजह है कि फेसबुक ने अवतार फीचर पेश किया है।
यूजर्स को इस नए फीचर में चेहरे, हेयर स्टाइल और आउटफिट्स का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने चेहरे का स्टिकर बनाकर दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं एनिमेटेड अवतार -अपना एनिमेटेड अवतार बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक एप को अपडेट करें। -इसके बाद कॉमेंट ऑप्शन में जाकर स्माइल बटन पर क्लिक करें।-यहां आपको क्रिएट योर अवतार ऑप्शन मिलेगा। -अब आप अपने हिसाब से स्किन कलर, हेयर स्टाइल और आउटफिट का इस्तेमाल करके अपना अवतार बना सकते हैं।ध्यान रखें कि अभी इस फीचर का आनंद सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही उठा सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।