16 दिसंबर से दिल्ली वालों को फ्री वाईफाई मिलेगा। पहले 100 हॉटस्पॉट लॉन्च किए जाएंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि पहले स्टेप में 22 लाख लोग एक साथ फ्री WiFi का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पहले स्टेप में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे। इनमें से 4,000 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर लगेंगे, जबकि 7 हजार के करीब हॉटस्पॉट बाजार में लगाए जाएंगे। इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है। सीएम ने कहा कि मुफ्त वाई-फाई योजना के तहत दिल्ली वासियों को हर महीने 15 जीबी फ्री डेटा मिलेगा।