भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने फेसबुक के जाधू होल्डिंग एलएलसी (Jaadhu Holding LLC) द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
फेसबुक और जियो के बीच यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये में हुआ है, हालांकि अप्रैल में इस निवेश की घोषणा करते हुए जियो ने जाधू होल्डिंग एलएलसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
जाधू होल्डिंग एलएलसी फेसबुक के स्वामित्व वाली एक कंपनी है। इस कंपनी ने भारत से पहले किसी भी देश की किसी कंपनी में निवेश नहीं किया है।
महज दो महीने में कई समझौतों के तहत जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जियो ने इन वैश्विक कंपनियों को अपनी कुल 24.70 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही सऊदी अरब पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।अमेरिका की प्राइवेट फर्म सिल्वर लेक ने भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो में 5,655.75 करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है। सिल्वर लेक से हुई डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा था कि हम इस पार्टनरशिप को लेकर खुश हैं। इसकी मदद से भारत के डिजिटल ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगीसिल्वर लेक कंपनी का एयरबीएनबी, अलीबाबा, डेल, एंट फाइनेंशियल, एल्फाबेट के वैरिली और वायमो यूनिट्स में, डेल और ट्वीटर सहित कई बड़ी कंपनियों में निवेश है।