लाइव न्यूज़ :

अगर 12 हजार से कम बजट में खरीदना चाहते हैं बेहतरीन स्मार्टफोन्स, तो ये हैं Redmi Note 8 से लेकर Oppo A5 तक की लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 7, 2019 06:48 IST

हम आपको दे रहे हैं 12,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट। इनमें शाओमी, नोकिया, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो के ये डिवाइसेज शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देRedmi Note 8 से लेकर Oppo A5 तक के ये स्मार्टफोन्स आते हैं जबरदस्त कैमरे और बैटरी बैकअप के साथVivo U10 की कीमत 8,990 रुपये है, यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो परेशान न हो। भारतीय बाजार में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में ढेरों ऐसे डिवाइस मौजूद हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरे के अलावा बैटरी बैकअप के लिए भी जबरदस्त माने जाते हैं।

हम आपको दे रहे हैं 12,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट। इनमें शाओमी, नोकिया, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो के ये डिवाइसेज शामिल हैं।

Realme 5कीमत: 8,999 रुपये

Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme 5 को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है। यह कीमत फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की है। इसी तरह फोन का 6जीबी+64जीबी वाला वेरिएंट अब 10,999 रुपये की बजाय 9,999 और 6जीबी+128जीबी वाला वेरिएंट 11,999 रुपये की बजाय 10,999 रुपये में उपलब्ध है।

फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Color OS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। यहां 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्स का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Vivo U10कीमत: 8,990 रुपये

Vivo U10 की कीमत 8,990 रुपये है, यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। स्मार्टफोन के 3जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी है। Vivo U10 में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आने वाले इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो फेस अनलॉक भी सपॉर्ट करेगा।

Nokia 6.1 Plusकीमत: 8,999 रुपये

स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है और इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन एक स्टॉक एंड्रॉयड फोन है जो 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।

नोकिया 6.1 प्लस में दो रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी है।

Redmi Note 8कीमत: 9,999 रुपये

दो वेरिएंट में आने वाला रेडमी नोट 8 इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।

फोन के फीचर्स पर गौर करें तो 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन मे 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A5कीमत: 11,990 रुपये

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी तक का रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हैंडसेट Android v9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo A5 2020 में अपर्चर F2.0 के साथ 32.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12+8+2+2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर भी दिए गए हैं।

टॅग्स :एंड्राइड स्मार्टफोनमोबाइलशाओमीरियलमीवीवोओप्पो बजट फ़ोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया