नई दिल्ली, 15 जुलाई: इन दिनों टेलिकॉम क्षेत्र में सभी कंपनियों के बीच ग्राहकों को सस्ते से सस्ता प्लान उपलब्ध कराना ट्रेंड बन गया है। इसी बीच टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान लांच किया है। BSNL ने मात्र 39 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यह प्लान केवल 10 दिन तक वैलिड होगा। इसके साथ ही ध्यान रखने वाली बात यह है कि यूजर्स दो सर्किल में कॉलिंग नहीं कर पाएंगे। यह दो सर्किल है दिल्ली और मुंबई। गौरतलब है मकी इससे पहले भी कंपनी के काई प्लान इन दोनों सर्किल में कॉलिंग करने की सुविधा नहीं देते।
ये भी पढ़ें: Net Neutrality को भारत में मिली मंजूरी, इंटरनेट के इस्तेमाल पर अब नहीं होगा कोई भेदभाव
BSNL के इस ने प्लान में कॉलिंग के साथ-साथ यह यूजर्स को 100 एसएमएस की भी सुविधा दे रहा है। इस बात कि जानकारी BSNL के डायरेक्टर आर के मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि केवल 39 रुपये में 10दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलेंगे। यही नहीं इसके साथ कंपनी कई और प्लान भी लेकर आई है। अगर इस प्लान का लंबे समय तक फायदा उठाना चाहते है तो कंपनी ने आपके लिए भी सोचा है, जैसे BSNL के 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 26 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, वहीं, BSNL 319 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री में कॉलिंग करने का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Vodafone का यह नया प्लान Jio पर पड़ेगा भारी, अब 299 रुपये में मिलेगा रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान
इससे पहले टेलिकॉम कंपनी BSNL ने Jio को टक्कर देने के लिए एक प्लान लॉन्च किया था। बीएसएनएल का यह प्लान लॉन्ग-टर्म पैक है। कंपनी ने अपना यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1,999 रुपये में रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली-मुंबई छोड़कर) और 100 एसएमएस हर रोज दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन यानी कि 12 महीने की है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!