लाइव न्यूज़ :

Asus ROG Phone 2 स्मार्टफोन 6,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, 512 जीबी स्टोरेज से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 24, 2019 16:06 IST

आसुस रोग फोन 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है। Asus Rog Phone की तुलना में आसुस रोग फोन 2 में पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, बड़ी बैटरी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Open in App
ठळक मुद्देआसुस रोग फोन 2 में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराAsus Rog Phone 2 में पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, बड़ी बैटरी हैएचडीआर 10 सर्टिफाइड डिस्प्ले से लैस है असूस रोग फोन 2

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन Asus Rog Phone 2 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन खासतौर पर गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए बनाया गया है।

आसुस रोग फोन 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है। Asus Rog Phone की तुलना में आसुस रोग फोन 2 में पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, बड़ी बैटरी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Asus ROG Phone 2

Asus Rog Phone 2 कीमत

चीनी बाजार में आसुस रोग फोन 2 की शुरुआती कीमत 3499 युआन यानी लगभग 35,000 रुपये है। इस कीमत में फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैमक और 128 जीबी स्टोरेज है। वहीं, दूसरा वेरिएंट (एन्जॉय पीस इन बीजिंग) भी समान रैम और स्टोरेज से लैस है लेकिन इसकी कीमत 3,699 चीनी युआन है जो भारतीय कीमत में 37,000 रुपये है। 

फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन यानी लगभग 60,000 रुपये है। भारत में ऑरिजनल Asus Rog Phone की कीमत 69,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी इस इस फोन का एक और सुपीरियर मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 80,000 रुपये हो सकती है।

Asus ROG Phone 2

Asus ROG Phone 2 specifications

आसुस फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित रोग यूआई पर चलता है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र को स्टॉक एंड्रॉयड पर स्विच करने का भी विकल्प मिलता। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 10-बिट एचडीआर सपोर्ट के साथ इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पैनल का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है और यह गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है।

कंपनी ने द वर्ज को बताया कि डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ सैंपलिंग रेट से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.0 इंटरनल स्टोरेज है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 128 जीबी और दूसरा 512 जीबी। रोग फोन 2 में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ ड्यूल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं।

Asus ROG Phone 2 के कैमरा में भी इंप्रूवमेंट किया गया है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल कैमरा के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

Asus ROG Phone 2

एक्सेलेरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसरस हॉल सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रोग फोन 2 की तरह रोग फोन 2 में भी निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है।

आसुस रोग फोन 2 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 170.99x77.6x9.78 मिलीमीटर और वज़न 240 ग्राम है।

टॅग्स :असुसस्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया