नई दिल्ली, 12 सितंबर: इंतजार अब खत्म होने वाला है। बहुप्रतिक्षित ऐपल इवेंट आज रात 10.30 बजे से शुरू होने वाला है। कंपनी का इवेंट ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया है। इस इवेंट में ऐपल अपने कई खास प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है जिसमें नए iPhones भी शामिल है। खबरों के मुताबिक, Apple इस इवेंट में आईफोन के तीन नए मॉडल्स के साथ ऐपल वॉच, अपग्रेड आईपैड प्रो, शॉर्प स्क्रीन के साथ एक नया एंट्री लेवल का लैपटॉप, प्रो-फोकस्ड Mac Mini डेस्कटॉप कंप्यूटर और AirPower वायरलेस चार्जर जैसी नई एसेसरीज लॉन्च कर सकता है।
यह इवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगी। इस इवेंट को दुनियाभर के यूजर लाइव देख सकते हैं।
Apple Event की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें
ऐपल के लॉन्च इवेंट को यूजर iOS 10 के जरिए Apple के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो यहां दिए गए लिंक https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ पर क्लिक कर देख सकते हैं। बता दें यूजर Apple इवेंट को iPhone, iPad, Macbook या iPod पर ऐपल टीवी ऐप के जरिए देख सकते हैं। वहीं विंडोज़ 10 और 7 के यूजर्स फायरफॉक्स (Firefox), क्रोम (Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के ज़रिए इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।