आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल कैलिफोर्निया में मंगलवार को अपने वार्षिक आईफोन प्रोग्राम आयोजित किया। इस प्रोग्राम में आईफोन 11 सीरिज को लॉन्च किया गया, मालूम हो की इस नई सीरिज की घोषणा WWDC 2019 में की गई थी।
Apple का यह इवेंट मंगलवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में स्टीव जॉब्स थिएटर में हुआ। इस इवेंट में iPhone 11 की सीरीज को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही इस इवेंट में कंपनी iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, watchOS and macOS को पेश किया।
5 कलर में आएं आईफोन्स
कंपनी ने इस बार भी पिछले साल की तरह आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन आईफोन लॉन्च किया। Apple इस बार 5 कलर वेरिएंट में आईफोन पेश किया, जिनमें ग्रीन, ब्लू, येल्लो, रेड और पर्पल कलर शामिल हैं।
Apple TV का लेटेस्ट वर्जन किया पेश
इस इवेंट में आईफोन के अलग-अलग मॉडल्स के अलावा नई Apple TV और ऐपल वॉच का लेटेस्ट वर्जन भी लॉन्च किया है। इस इवेंट में लॉन्च हुए तीन आईफोन में से दो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही इसमें 6.1 इंच की बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
आईफोन 11 की लॉन्चिंग का इवेंट एप्पल के हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया। यूएस के समय के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू हुआ और भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे आयोजित हुआ।