सिर्फ 10,500 रुपये में iPhone 8 होगा आपका, यहां मिल रहा है ये ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 24, 2018 15:06 IST2018-05-24T13:44:41+5:302018-05-24T15:06:57+5:30

इस ऑफर में एयरटेल यूजर्स iPhone 7 32GB, iPhone 8 256GB, iPhone 8 64GB, iPhone X 64GB, Samsung Galaxy S9 64GB, Samsung Galaxy S9 256GB Samsung और Galaxy S9+ 64GB को खरीद सकते हैं।

Airtel-Offer-iPhone-8-iPhone-X-Samsung-Galaxy-S9-S9-Plus-from-rs-10500 | सिर्फ 10,500 रुपये में iPhone 8 होगा आपका, यहां मिल रहा है ये ऑफर

Airtel iPhone8 Offer| Airtel iPhone-X Offer| iPhone Mobile offer

नई दिल्ली 24 मई: अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं और ज्यादा कीमत के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। एप्पल आपको नया आईफोन खरीदने का मौका दे रही है। आप आईफोन 8 और ऐपल का फ्लैगशिप हैंडसेट आईफोन X भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ 10,500 रुपये देने होंगे और iPhone 8 आपका हो जाएगा।

बता दें कि, देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए यह तोहफा लेकर आई है जिसमें एयरटेल यूजर्स आईफोन और सैमसंग स्मार्टफोन को डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। एयरटेल की वेबसाइट पर ये डाउन पेमेंट ऑफर एक डेटिकेट पेज के साथ पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 4 कैमरे वाला HTC U12 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, एक खास बटन और इन खूबियों से है लैस

यह iPhone 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा आपको 40 जीबी डाटा प्रति माह मिलेगा। वहीं, अमेजन प्राइम भी दिया जाएगा। इसके अलावा आपको हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग भी यूजर्स कर सकेंगे।

दूसरे आईफोन पर भी मिल रहा ऑफर

इस ऑफर में एयरटेल यूजर्स iPhone 7 32GB, iPhone 8 256GB, iPhone 8 64GB, iPhone X 64GB, Samsung Galaxy S9 64GB, Samsung Galaxy S9 256GB Samsung और Galaxy S9+ 64GB को डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।

यूजर Samsung Galaxy S9+ और Samsung Galaxy S9 को भी सिर्फ 9,900 रुपये डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone 8 64GB को 10,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi के 8वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 3D फेशियल टेक्नोलॉजी से होगा लैस

बता दें कि iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट को एयरटेल ऑफर के तहत 36,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके बाद यूजर को 2 साल (24 महीने) तक हर महीने 2,499 रुपये वाला Airtel का स्पेशल रिचार्ज कराना होगा। 2,499 रुपये के इस इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को हर महीने 40 GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम और फ्री हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा।

Web Title: Airtel-Offer-iPhone-8-iPhone-X-Samsung-Galaxy-S9-S9-Plus-from-rs-10500

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे