Xiaomi के 8वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 3D फेशियल टेक्नोलॉजी से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 23, 2018 07:40 PM2018-05-23T19:40:32+5:302018-05-23T19:40:32+5:30

शाओमी ने Weibo पर एक हालिया पोस्ट के जरिए Mi8 के लिए 31 मई की लॉन्चिंग तारीख घोषित की है।

Xiaomi confirms Anniversary Edition Mi 8 name and May 31 launch date | Xiaomi के 8वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 3D फेशियल टेक्नोलॉजी से होगा लैस

Xiaomi के 8वीं एनिवर्सिरी पर लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 3D फेशियल टेक्नोलॉजी से होगा लैस

HighlightsXiaomi Mi 8 का लॉन्च इवेंट 31 मई कोXiaomi Mi 8 का लॉन्च इवेंट 31 मई कोXiaomi Mi 8 को चीन के शिनझेन में लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली 23 मई: चीनी कंपनी शाओमी अपने मी सीरीज के तहत आने वाले एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Xiaomi जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 लॉन्च करने जा रही है। Xiaomi Mi 8 का लॉन्च इवेंट 31 मई को आयोजित होने वाला है। बता दें कि कंपनी अपने 8th एनिवर्सरी के मौके पर शाओमी मी 8 को लाने का फैसला किया है।

फोन के लॉन्च की खबर पहले ही बॉक्स पैकेज और स्क्रीन प्रोटेक्टर के लीक होने से मिल गई थी। खबरों की माने तो Xiaomi अपने इस हैंडसेट में ऐप्पल के फेस आईडी की तरह 3डी फेसियल सेंसिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें

चीनी वेबसाइट Weibo पर पोस्ट किए गए टीज़र इमेज के मुताबिक, Xiaomi Mi 8 को चीन के शिनझेन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ग्लोबल के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया कि नए लॉन्च के ज़रिए कंपनी अपनी आठवीं सालगिरह का जश्न मनाएगी। ट्वीट किया गया, "आठवीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए 31 मई को शाओमी मी8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।"


वहीं, शाओमी मी 8 से जुड़ी पुरानी रिपोर्ट से पता चला है कि शाओमी ने पहले वार्षिक इवेंट के टिकट बेच दिए हैं। वार्षिक इवेंट में कंपनी शाओमी मी 8 के साथ शाओमी मी बैंड 3 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च करेगी। इसके अलावा इवेंट में 5000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: iPhone 6 अब सिर्फ 23,999 रुपये में, यहां से खरीदने पर मिल रहा है ऑफर, मिनटों में हो रहा सोल्ड आउट

Xiaomi Mi 8 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। मजबूत प्रोसेसर के अलावा अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 8 जीबी तक रैम होगा। स्टोरेज 256 जीबी तक होगी। लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सॉफ्टवेयर के साथ 3डी फेसियल तकनीक भी फोन का हिस्सा होगी।

Web Title: Xiaomi confirms Anniversary Edition Mi 8 name and May 31 launch date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे