लाइव न्यूज़ :

चीनी ऐप्स का इस्तेमाल करने वालों से नहीं वसूला जाएगा कोई जुर्माना, अफवाह फैलने के बाद सरकार ने दी सही जानकारी

By अमित कुमार | Updated: December 25, 2020 13:24 IST

चीनी ऐप्स का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने की खबरों पर सरकार ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। सरकार के मुताबिक ऐप का इस्तेमाल करने वालों पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देभारत सरकार ने करीब 6 महीने पहले चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया था।इंडियन साइबरस्पेस की सुरक्षा और सम्प्रभुता के लिए ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया गया था।130 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी और डेटा को खतरा है। इसकी शिकायतें मिली थीं।

भारत सरकार कई चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। इनमें टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर-इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा-69A के तहत इन ऐप्स पर बैन लगाया है। ऐसे में इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स अब दूसरे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही थी कि सरकार द्वारा बैन किए गए एप्स का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

इतने सारे ऐप्स बैन होने के बाद भी यूजर्स के पास अभी भी बहुत सारे विकल्प हैं। जुर्माना लगाए जाने वाली बात पर अब सरकार ने अपना पक्ष रखा है। सरकार ने कहा कि टिक टॉक, यूसी ब्राउजर या अन्य जैसे मोबाइल ऐप के व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए कोई जुर्माना या सजा नहीं है। यह महज बस एक अफवाह है कि ऐसे लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा। 

हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत मान्यता प्राप्त कुछ आदेशों के पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। कुछ दिन पहले लॉ स्टूडेंट प्रसून शेखर ने आरटीआई के जरिए सवाल पूछा था। जिसका जवाब आईटी मंत्रालय ने दिया है। आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने कहा "MeitY किसी भी वेबसाइट / मोबाइल एप्लिकेशन / सेवा को शुरू करने की अनुमति नहीं देता है। 

2000 की धारा 69 ए के प्रावधानों के तहत निर्दिष्ट ऐप्स को अवरुद्ध किया गया था। अधिनियम की धारा 69A में अवरोधक आदेश का पालन न करने पर बिचौलियों को दंड का प्रावधान है। प्रसून शेखर ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अपने आवेदन में ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का कारण सहित कई बातों की जानकारी मांगी थी। 

देश में 59 मोबाइल ऐप्स हैं बैन 

भारत सरकार ने देश में 59 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इस लिस्ट में Tik Tok, UC ब्राउजर समेत कई चाइनीज ऐप शामिल हैं, कहा गया है कि ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं, प्रतिबंधित किए गए ऐप्स की लिस्ट इस तरह है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि विभिन्न सूत्रों से कई शिकायतें और रिपोर्ट मिलीं कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इन ऐप्स के माध्यम से यूजर्स का डेटा चुराकर अनाधिकृत तरीके से भारत से बाहर स्थित लोकेशंस पर भेजा जा रहा है। मंत्रालय ने आईटी एक्ट एंड रूल्स के सेक्शन 69A के तहत अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए 59 ऐसे ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है।

टॅग्स :चीनभारत सरकारऐप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया