नई दिल्ली, 27 अगस्त: साल 2016 में पूरी दुनिया में ब्लू व्हेल ने सनसनी मचा दी थी। इस खतरनाक गेम के कई मासूम बच्चों की जान चली गई थी। ब्लू व्हेल गेम के बात अब 'Momo' चैलेंज का जाल धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। ये नया गेम चैलेंज है जो बच्चों को ऑनलाइन अपना शिकार बना रहा है। मोमो चैलेंज गेम तेजी से सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर वायरल किया जा रहा है। इस गेम ने देश के कई राज्यों में मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है। हाल ही में पश्चिम बंगाल से आई दो सुसाइड रिपोर्ट के बाद राज्य प्रशासन ने कड़ी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जिलों के पुलिस स्टेशन को निर्देश भेजने के अलावा राज्य प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में छात्राओं के व्यवहार पर नजर रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि ये गेम धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिसमें बच्चों को शिकार बनाया जा रहा है। मोमो चैलेंज ने दार्जिलिंग जिले के कुर्सिओंग में 20 अगस्त को मनीश सर्की (18) और अदिती गोयल (26) की अगले दिन जान ले ली। पुलिस की कार्रवाई पर ये बात सामने आई की इन दोनों को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी, जिससे दोनों ने ये कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त को जलपाईगुड़ी की रहने वाली कबीता राय को ये गेम खेलने का इन्वाइट आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा कोलकाता में 8 साल के बच्चे की मां राजाश्री उपाध्याय को भी इस जानलेवा गेम का इन्वाइट आया, जिसके बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दिया।
इससे पहले अर्जेंटीना में एक 12 साल की बच्ची ने इस चैलेंज के कारण आत्महत्या कर ली थी। अर्जेंटीना की लोकल मीडिया के मुताबिक पुलिस मोमो चैलेंज और बच्ची के मौत के बीच लिंक खोज रही है। दरअसल, बच्ची ने आत्महत्या से पहले कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने कई चैलेंज पूरे किए हैं।
क्या है Momo चैलेंज
मोमो एक वायरल चैलेंज है जो बच्चों को एक अनजान कॉन्टैक्ट को अपने फोन में जोड़ने के लिए उकसाता है। Whatsapp के जरिए ये कॉन्टैक्ट बच्चों को हिंसक तस्वीरें और डेयर भेजता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कोई चैलेंज पूरा नहीं करे तो मोमो धमकी देती है और सजा देने की बात कहती है। जिस कारण बच्चे मोमो की बात मानने लगते हैं।
ऐसे हुए इस गेम की शुरुआत
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस चैलेंज के बारे में उस वक्त खुलासा हुआ जब एक महिला मूर्ति की तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की गई। दिखने में डरावनी महिला की फोटो में उसकी आंखे बाहर की ओर निकली नजर आ रही हैं। ये एक जापानी डॉल है, जिसे Midori Hayashi ने बनाया है। दरअसल, Midori Hayashi को डरावनी डॉल बनाने के लिए जाना जाता था। हाल में ही उनके कार्य को जापान के टोक्यो में दिखाया गया था। उन्होंने इस अजीब सी दिखने वाली गुड़ियां का नाम Momo दिया है। इस डॉल की आंखे बाहर निकली हुई नजर आती हैं। वहीं इसके चेहरे पर एक आजीब सी स्माइल है।