5G की टेस्टिंग फरवरी से होगी शुरू, डिजिटल क्षेत्र में सभी के लिए पैदा होंगे नए अवसर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 19, 2019 12:36 IST2019-01-19T12:36:50+5:302019-01-19T12:36:50+5:30
सुंदरराजन ने यहां आईएएमएआई भारत डिजिटल सम्मेलन में कहा, ‘‘यह (5जी) एक अन्य आमूल-चूल परिवर्तन है जो होने वाला है।’’

5G will open up opportunities for everyone
नई दिल्ली, 19 जनवरी: दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि देश में 5जी सेवाओं के आगमन से प्रौद्योगिकी में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा और डिजिटल क्षेत्र में हर किसी को अधिक अवसर मिलेंगे। देश में 5G सेवाओं का परीक्षण अगले महीने से शुरू होने का अनुमान है।
सुंदरराजन ने यहां आईएएमएआई भारत डिजिटल सम्मेलन में कहा, ‘‘यह (5जी) एक अन्य आमूल-चूल परिवर्तन है जो होने वाला है।’’
उन्होंने कहा कि भले ही 5जी का मतलब एक हजार गुणा अधिक तेज इंटरनेट नहीं हो लेकिन इससे काफी तेज गति वाला और कम विलंब वाला ब्राडबैंड सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग अगले बड़े आमूल-चूल परिवर्तन के लिये तैयार हो रहे हैं जो आने ही वाला है। इससे डिजिटल क्षेत्र में काम कर रहे हर किसी के लिये अधिक अवसर खुलेंगे।’’ सरकार इस साल के उत्तरार्द्ध में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना बना रही है।
भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण (ट्राई) ने 8,644 मेगाहर्टज की दूरसंचार फ्रिक्वेंसी की नीलामी किये जाने की सिफारिश की है। इसमें 5जी सेवाओं की फ्रिक्वेंसी भी शामिल है। इनके लिये कुछ आधार मूल्य 4.9 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।
