लाइव न्यूज़ :

Google: हर तीन में से एक भारतीय देखते हैं ऑनलाइन वीडियो, औसतन रोज एक घंटा करते हैं खर्च

By भाषा | Updated: June 5, 2020 05:35 IST

Google report: इस साल भारत में अलग-अलग क्षेत्रों, जनसांख्यिकी और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के ऑनलाइन वीडियो देखने वालों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ हो जाने का अनुमान है।

Open in App
ठळक मुद्दे हर तीन भारतीय में से एक औसतन रोज एक घंटे से अधिक ऑनलाइन वीडियो देखता है। गूगल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन वीडियो के हिसाब से 54 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर हिंदी है।

नई दिल्लीः हर तीन भारतीय में से एक औसतन रोज एक घंटे से अधिक ऑनलाइन वीडियो देखता है। गूगल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन वीडियो के हिसाब से 54 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर हिंदी है। इसके बाद अंग्रेजी (16 प्रतिशत), तेलुगु (7), कन्नड़ (6), तमिल (5) और बांग्ला (3 प्रतिशत) का स्थान है। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारत में अलग-अलग क्षेत्रों, जनसांख्यिकी और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के ऑनलाइन वीडियो देखने वालों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ हो जाने का अनुमान है। गूगल ने रिपोर्ट में कहा कि भारत में ऑनलाइन वीडियो देखने वाले लोगों का करीब 37 प्रतिशत ग्रामीण इलाके का है। 

गूगल की यह रिपोर्ट ‘अंडरस्टैंडिंग इंडियाज ऑनलाइन वीडियो व्यूअर’ 6,500 से अधिक लोगों के बीच सर्वे पर आधारित है। उनमें से लगभग 73 प्रतिशत लोग 15-34 वर्ष के बीच के थे। यह पाया गया कि ऑनलाइन वीडियो देखने का औसत दैनिक समय 67 मिनट है। 

रिपोर्ट में कहा गया, "यहां तक कि नये इंटरनेट उपयोगकर्ता रोजाना औसतन 56 मिनट ऑनलाइन वीडियो देख रहे हैं ... लगभग चार प्लेटफॉर्म नियमित रूप से उपयोग किये जाते हैं और तीन अन्य प्लेटफॉर्म कभी-कभी।" 

इधर, गूगल ने अपने एप स्टोर ‘प्ले स्टोर’ से ‘रिमूव चाइना एप्स’ को हटाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी नीति के तहत ऐसे एप स्वीकार्य नहीं हैं, जो अन्य एप को हटाने की पैरवी करते हों। गूगल ने एक बयान में बताया कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे एप हटाये हैं, जो उपकी उपयोक्ता नीति का उल्लंघन करते हैं। 

उसने कहा कि हाल में विशेषकर भारत में एप को हटाने के मामलों पर भारत में विशेष रूप से काफी ध्यान गया , ऐसे में उसने अपनी कार्रवाई पर यह स्पष्टीकरण जारी करना जरूरी समझा है। हालांकि गूगल ने स्पष्टीकरण में ‘रिमूव चाइना एप्स’ और ‘मित्रों’ को प्ले स्टोर से हटाये जाने का जिक्र नहीं किया। ‘रिमूव चाइना एप्स’ एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन के गेमिंग एप और अन्य सॉफ्टवेयर एप को हटाने में मदद करता है। 

‘मित्रों’ एप को टिक टॉक का भारतीय विकल्प बताया जा रहा था। ये दोनों एप हाल ही में प्ले स्टोर से गायब हो गये। प्ले स्टोर से हटने से पहले इन दोनों एप को भारत में लाखों बार डाउनलोड किया गया था। 

टॅग्स :गूगल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

भारतIndependence Day 2025: 15 अगस्त के दिन गूगल का डूडल बेहद खास, दिखाया पारंपरिक कला का संगम

कारोबारAravind Srinivas: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास, जिन्होंने गूगल क्रोम खरीदने के लिए सुंदर पिचाई को लिखा पत्र?

कारोबारआरईबीआर 2025 रिपोर्टः टाटा समूह, गूगल इंडिया और इन्फोसिस टॉप-3 ब्रांड, नौकरी, कार्य-जीवन संतुलन, समानता और आकर्षक वेतन प्रमुख भूमिका, देखिए-10 सूची

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया