चैत्र नवरात्रि 2018: नौ दिनों में जरूर करें ये 9 काम, जीवनभर रहेगी देवी की कृपा 

By धीरज पाल | Updated: March 16, 2018 07:27 IST2018-03-16T07:27:46+5:302018-03-16T07:27:46+5:30

नवरात्रों में नौ दिनों तक देवी माता जी का विशेष श्रृंगार करना चाहिए।

Things to do during Navratri to attain the blessings of goddess durga | चैत्र नवरात्रि 2018: नौ दिनों में जरूर करें ये 9 काम, जीवनभर रहेगी देवी की कृपा 

चैत्र नवरात्रि 2018: नौ दिनों में जरूर करें ये 9 काम, जीवनभर रहेगी देवी की कृपा 

इस बार नौ दिनों तक मां भगवती को समर्पित पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 18 मार्च से हो रहा है। माता के भक्तों में अभी से ही इस महापर्व का उत्साह देखें को मिल रहा है। मंदिर सजाई जा रही है घरों में पूरे पारंपरिक तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है। साथ ही नवरात्रि की चहल पहल बाजारों में भी दिखाई दे रही है। हिन्दू धर्म में चैत्र ना केवल नवरात्रि पर्व के लिए वरन् हिन्दू नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। यह हिन्दू पंचांग का प्रथम महीना होता है। पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि 18 से शुरू होकर 26 तक चलेंगे।

ये भी पढ़ें - नवरात्रि के नौ दिनों में भूलकर भी ना करें ये काम, बन सकते हैं पाप के भागी

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार इस साल नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन के लिए मनाये जाएंगे। क्योंकि पंचांग के अनुसार इस बार अष्टमी एवं नवमी एक ही दिन को है। 25 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक अष्टमी तिथि होगी और उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। 26 को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा। तो अगर इस बार आप भी व्रत कर रहे हैं या फिर आपके घर पर भी माता की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि मां भगवती की कृपा पूरे जीवनभर बनी रहे तो आपको नवरात्रि के कुल 9 दिनों तक कुछ कार्यों को जरूर करना चाहिए वरना जीवनभर सुख से वंचित रह जाएंगे।

9 दिनों तक जरूर करें ये काम 

1. चैत्र नवरात्रि में रोजाना मां भगवती के मंदिर में जाकर या घर में माता रानी का श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना व ध्यान करना चाहिए।
2. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के दौरान रोजाना देवी को साफ जल अर्पित किया जाना चाहिए, इससे मां भगवती जल्द प्रसन्न होती हैं।
3. विज्ञान भी कहता है कि व्यक्ति यदि उपवास करता है तो शरीर की सफाई हो जाती है। नवरात्रि के दौरान उपवास रखना चाहिए क्योंकि इसे भगवान के प्रति तपस्या मानी जाती है। 

इसे भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि 2018: जानें घटस्थापना से लेकर नवरात्रि पारण तक की तिथि, शुभ मुहूर्त


4. नवरात्रों में नौ दिनों तक देवी माता जी का विशेष श्रृंगार करना चाहिए। चोला, फूलों की माला, हार और नए कपड़ों से माता जी का श्रृंगार किया जाता है।
5. नवरात्रि के आठवें दिन, माता जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाना शुभ बताया जाता है। इस पूजा के लिए यदि किसी ब्राह्मण की मदद ली जाए तो उत्तम रहता है। यदि ब्राह्मण ना हो तो खुद से, सप्तशती स्रोत पाठ और ध्यान पाठ करना चाहिए।
6. नवरात्रि में देशी गाय के घी से अखंड ज्योति जलाना मां भगवती को बहुत प्रसन्न करने वाला कार्य होता है। लेकिन अगर गाय का घी नहीं है तो अन्य घी से माता की अखंड ज्योति पूजा स्थान पर जरूर जलानी चाहिए।
7. नवरात्रों में एक बात का विशेष ध्यान सभी को रखना चाहिए कि यदि आप व्रत कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं लेकिन इन नौ दिनों में हर व्यक्ति को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए।
8. अगर आप नवरात्रि में व्रत नहीं रख रहे हैं तो भी भोजन सात्‍व‍िक ही करें। प्‍याज, लहसुन, मीट आद‍ि का इस दौरान त्‍याग कर दें। 
9. साफ मन व श्रद्धा रखने वाले मां को जल्‍दी प्रसन्‍न कर लेते हैं। इसलिए नवरात्र के दौरान साफ विचार मन में रखें और किसी की बुराई न करें। 

Web Title: Things to do during Navratri to attain the blessings of goddess durga

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे