Christmas Greetings 2020: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के खतरे के बीच दुनिया क्रिसमस मनाने की तैयारी में जुट गई है। इस दौर में ऑनलाइन त्योहार मनाने और एक-दूसरे को विश करने का प्रचलन भी बढ़ा है।
जाहिर है फेसबुक से लेकर ट्विटर, व्हाट्सएप सोशल मीडिया के ऐसे साधन हैं जिसका लोग खूब इस्तेमाल क्रिसमस मनाने के लिए करेंगे। साथ ही नया साल भी आने वाला है। इन मौकों पर एक-दूसरे को बधाई देने का चलन है। आप भी इन मैसेज के जरिए अपने परिवारवालों, दोस्तों और दूसरे करीबी लोगों को बधाई भेज सकते हैं....
1. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमां को सजाया है लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया हैMerry Christmas
2. लो आ गया जिसका था इंतजार, सब मिलकर बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...ऐसे में आईए हम आपको बताते हैं कि कैसे
3. देवदूत बन कर कोई आएगा, सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफे खुशियों के दे जाएगा...Merry Christmas
4. हर साल आता हैहर साल जाता हैइस साल आपको वो सब मिलेजो आपका दिन चाहता हैHappy New Year 2020
5. रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं, क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए, और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!Merry Christmas
6. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम क्रिसमस में हम सब करें Welcome
7. क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना,दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामनाMerry Christmas
8. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरहMerry Christmas
9. नया सवेरा एक नई किरण के साथनया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथआपको ये नया साल मुबारक होमेरी ढेर सारी दुआओं के साथ'हैप्यू न्यू ईयर'
10. आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएंMerry Christmas