6 नवंबर तक करें ये उपाय, भविष्य में खुलेंगे सफलता के मार्ग

By गुलनीत कौर | Published: May 4, 2018 08:00 AM2018-05-04T08:00:35+5:302018-05-04T08:00:35+5:30

अगले 6 महीने के लिए मंगल ग्रह मकर राशि में रहेंगे, जानें इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करें।

Mars transit in Capricorn sign from 2nd march, know astrological remedies to diminish the bad effect | 6 नवंबर तक करें ये उपाय, भविष्य में खुलेंगे सफलता के मार्ग

6 नवंबर तक करें ये उपाय, भविष्य में खुलेंगे सफलता के मार्ग

2 मई बुधवार शाम से मंगल ग्रह ने मकर राशि में गोचर किया है। मकर राशि में यह ग्रह उच्च स्थान पर विराजित रहेगा। करीब 6 महीने से राशि में रहने के बाद 6 नवंबर को राशि परिवर्तित कर मंगल का कुंभ राशि में गोचर होगा। लेकिन इस बीच इस ग्रहीय परिवर्तन का ज्योतिष की सभी राशियों पर प्रभाव होगा। यदि आप मंगल ग्रह के इस राशि परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो ज्योतिष उपायों का सहारा लें। 

मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय:

-भूमिपुत्र मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार व्रत करें। इस व्रत में फलाहार का सेवन करें और नमक तथा खट्टी चीजें ग्रहण ना करें।
-मंगल देव की कृपा पाने के लिए दिनभर में एक समय बिना नमक वाला भोजन करें
-रोजाना या कम से कम हर मंगलवार हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक या बजरंग बाण पाठ करें
-हर मंगलवार मूंगा, गेहूं, मसूर, लाल वस्त्र, गुड़, बताशे आदि में से किसी एक वास्तु का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मंगल देव प्रसन्न होते हैं
-उपरोक्त वस्तुओं के अलावा तांबे के बर्तन, लाल चन्दन, लाल गाय, केसर आदि का भी दान करें
-मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का रोजाना जाप करें- ॐ अं अंगारकाय नम:'

यह भी पढ़ें: मई के महीने में आने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, 16 से लगेगा मलमास

करें ये एक उपाय:

यदि कुंडली में मंगल ग्रह संबंधी को दोष है या मंगल का बुरा प्रभाव आपके ऊपर है तो शास्त्रों में बताया गया एक उपाय आपके काम आ सकता है। उपाय के अनुसार किसी भी सप्ताह में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और वहां विधिवत पूजा करने के बाद भगवान को 9 लड्डू और 9 केले का भोग लगाएं। आप चाहे तो मूंग का हलवा भी चढ़ावे के रूप में चढ़ा सकते हैं। पूजा एवं भोग लगाने के बाद लाल रूमाल में गुड़ बांधकर किसी मजदूर या गरीब को दान में दें। इस एक उपाय को यदि बताए गए नियमों का पालन करते हुए किया जाए तो हनुमान जी की कृपा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और मंगल देव की कृपा भी प्राप्त होती है। 

Web Title: Mars transit in Capricorn sign from 2nd march, know astrological remedies to diminish the bad effect

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे