मई के महीने में आने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, 16 से लगेगा मलमास

By गुलनीत कौर | Published: May 3, 2018 11:42 AM2018-05-03T11:42:24+5:302018-05-03T11:42:24+5:30

16 मई बुधवार से ज्येष्ठ महीने में अधिमास, जिसे लोक भाषा में मलमास कहते हैं, वह प्रारंभ हो जायेगा। यह अधिमास 13 जून दिन बुधवार को समाप्त होगा।

Hindu Calendar for festivals in May, Jyeshtha Month, Important Dates, Vrat, malmas or adhik maas | मई के महीने में आने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, 16 से लगेगा मलमास

मई के महीने में आने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, 16 से लगेगा मलमास

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 1 मई से 'ज्येष्ठ माह' आरम्भ हो चुका है। यह हिन्दू धर्म के पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस महीने में कई सारे व्रत और धार्मिक त्योहार आते हैं जिन्हें हर हिन्दू अनुयायी अपने तरीके से मनाता है। तो चलिए आपको बताते हैं हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ के महीने की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में। 

ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार साल 2018 में 1 मई से ज्येष्ठ का महीना आरम्भ हो चुका है जो कि आने वाली 28 जून को समाप्त होगा। 16 मई बुधवार से ज्येष्ठ महीने में अधिमास, जिसे लोक भाषा में मलमास कहते हैं, वह प्रारंभ हो जायेगा। यह अधिमास 13 जून दिन बुधवार को समाप्त होगा। इसकी समाप्ति के बाद ही फिर से ज्येष्ठ माह लग जायेगा जिसकी आखिरी तारीख 28 जून होगी।

पं दिवाकर त्रिपाठी बता रहे हैं कि इस अधिमास के दौरान कुछ कार्यों को करने से सख्त बचना चाहिए। जैसे कि मांगलिक और शुभ कार्यों पर विराम लगाएं। शादी-ब्याह, गृहप्रवेश, नए बिज़नेस की शुरुआत, आदि काम 13 जून तक टाल दें। शास्त्रों में अधिमास या मलमास को भगवान पुरुषोत्तम का महीना भी कहते हैं। इस पूरे माह में भगवान विष्णु की अराधना करने से कृपा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: पूजा-पाठ के दौरान क्यों बजाया जाता है शंख, इन बीमारियों से मिलती है मुक्ति

ज्येष्ठ 2018 के महत्वपूर्ण त्योहार:
11 मई- अपरा एकादशी
13 मई- प्रदोष व्रत
15 मई- शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
24 मई, गंगा दशहरा
26 मई- प्रदोष व्रत

Web Title: Hindu Calendar for festivals in May, Jyeshtha Month, Important Dates, Vrat, malmas or adhik maas

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे