जून माह में पड़ेंगे ये 16 व्रत-त्योहार, इस 'महाउपाय' से बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

By गुलनीत कौर | Updated: May 29, 2019 10:43 IST2019-05-29T10:01:35+5:302019-05-29T10:43:36+5:30

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 22 मई से 21 जून तक ज्येष्ठ का महीना चलेगा। इसके बाद आषाढ़ का महीना शुरू हो जाएगा जो कि जून महीने के ख़त्म होने तक चलता रहेगा।

June 2019 Festival Calendar: June month festivals, Shani Jayanti 2019, Ganga Dussehra 2019, Eid 2019 date, Kabirdas Jayanti 2019, Fathers Day 2019 | जून माह में पड़ेंगे ये 16 व्रत-त्योहार, इस 'महाउपाय' से बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

जून माह में पड़ेंगे ये 16 व्रत-त्योहार, इस 'महाउपाय' से बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

हर साल की तरह जून महीने में कई सारे व्रत एवं त्योहार आ रहे हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 1 जून से 21 जून तक ज्येष्ठ का महीना रहेगा। 22 जून से आषाढ़ का महीना प्रारंभ हो जाएगा जो कि जून के ख़त्म होने तक चलता रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि जून 2019 के महीने में कौन से व्रत, त्योहार एवं महत्वपूर्ण तिथियां आ रही हैं:

1) ज्येष्ठ अमावस्या (Jyeshtha Amavasya 2019 date) - 3 जून, दिन सोमवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि है। हर महीने पड़ने वाली अमावस्या तिथि की तरह ही ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि भी महत्वपूर्ण मानी जाती है

2) शनि जयंती (Shani Jayanti 2019 date) - हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को 'शनि जयंती' भी मनाई जाती है। इस वर्ष 3 जून को धूमधाम से देशभर में शनि देव का पूजन एवं व्रत किया जाएगा

3) रोहिणी व्रत (Rohini Vrat) - जैन समुदाय में प्रति माह रोहिणी व्रत किया जाता है। जैन धर्म में इसका बेहद महत्व है। इस व्रत में कुछ लोग फलाहार का सेवन करते हैं तो कुछ निर्जल उपवास भी करते हैं। ज्येष्ठ मास में रोहिणी व्रत 3 जून को है

4) वट सावित्री व्रत 2019 (Vat Savitri Vrat 2019) -  वट सावित्री व्रत 3 जून को है। यह एक हिन्दू पर्व है जो केवल सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। इसदिन सिहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं। व्रत सुबह से शाम तक चलता है। शाम के समय वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा के बाद व्रत खोला जाता है

5) ईद-अल-फ़ित्र (Eid-al-fitr 2019 date) - इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 4 या 5 जून को ईद-अल-फ़ित्र का पर्व मनाया जा सकता है। वैसे चांद की स्थिति के हिसाब से 3 जून की शाम ही तय तारीख का पता चल पाएगा। यह दिन रमजान महीने के अंत को दर्शाता है

6) महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2019) - महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास में एक महान राजपूत योद्धा के रूप में जाने जाते हैं। इस वर्ष उनका जन्मोत्सव यानी महाराणा प्रताप जयंती 6 जून को मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप एक राजपूत वंश थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई मुगलों को युद्ध में धूल चटाई है

7) धूमावती जयंती (Dhumavati Jayanti 2019) - यह एक ऐसा हिन्दू पर्व है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। धूमावती जयंती प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास में ही आती है। इस साल यह 10 जून को मनाई जाएगी। यह दिन तंत्र विधा एवं साधनाओं का दिन होता है। इसदिन दस महाविधाओं की पूजा की जाती है

यह भी पढ़ें: जून 2019 राशिफल: सूर्य, शनि की है इन राशियों पर ख़ास दृष्टि, जानें किसके पलटने वाले हैं दिन

8) गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2019 date) - 12 जून को गंगा दशहरा है। यह दिन हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग गंगा या फिर किसी भी पवित्र नदी में जाकर स्नान करते हैं

9) गायत्री जयंती (Gayatri Jayanti 2019 date) - 13 जून को देवी गायत्री को समर्पित गायत्री जयंती है। इसदिन लोग मां गायत्री के नाम का व्रत करते हैं और उनकी पूजा करते हैं

10) निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2019 date) - 13 जून को ही सभी एकादशियों में सबसे अधिक प्रसिद्ध निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस एक एकादशी की व्रत करने से साल भर की एकादशियों जितना फल मिलता है

11) वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima 2019 date) - वट पूर्णिमा व वट सावित्री व्रट हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा होती है। इस साल वट पूर्णिमा व्रत 16 जून को है

12) फादर्स डे (Father's Day 2019 date) - हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को दुनिया के कई देशों में 'फादर्स डे' मनाया जाता है। इस साल यह दिन 16 जून को आ रहा है। इस अवसर भर दुनिया भर में बच्चे अपने पिता को खास नदाज में 'थैंक यू' कहते हैं

13) कबीरदास जयंती (Kabirdas Jayanti 2019 date) - ज्येष्ठ मास की ही पूर्णिमा तिथि या फिर कई बार पूर्णिमा तिथि के अगले दिन कबीरदास जयंती मनाई जाती है। क्षेत्रों के हिसाब से इसकी तारीख निर्भर करती है। कैलेंडर के अनुसार कबीरदास जयंती 17 जून को है

यह भी पढ़ें: जानिए कब है वट सावित्री व्रत, सुहागिन महिलाओं को इससे मिलते हैं ये लाभ

14) योग दिवस (Yoga Day 2019) - 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस है। इस उपलक्ष्य में देशभर में योग शिविर लगते हैं। स्कूल और कॉलेजों में योग संबंधित जानकारी दी जाती है

15) साल का सबसे बड़ा दिन (Longest Day of the Year) - 21 जून को विज्ञान के अनुसार साल का सबसे बड़ा दिन कहा जाता है। इस दिन सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सबसे अधिक देर तक पड़ती रहती है। यानी सूरज जल्दी ढलता नहीं है। 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन मनाया जाता है और 22 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन होता है। इसदिन सूरज अपने सामान्य समय से पहले ही ढल जाता है

16) योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2019) - ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। इस साल यह पर्व 29 जून को मनाया जा रहा है। इसदिन श्री हरी के पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत एवं शास्त्रीय उपाय करने का भी विधान शास्त्रों में उल्लेखनीय है

जून माह में करें ये महाउपाय:

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 22 मई से 21 जून तक ज्येष्ठ का महीना चलेगा। यह महीना हनुमत अराधना के लिए उत्तम माना जाता है। इस पूरे महीने भगवान हनुमान को प्रसन्न करने से मन माँगी हर मुराद पूरी होती है। काम में आ रही रुकावटें भी दूर होती है। शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने के मंगलवार को 'बड़ा मंगलवार' कहकर संबोधित किया जाता है। हनुमान जी को खुश करने के लिए 21 जून तक लगातार रोजाना हनुमाना जी के पूजा करें। हनुमान चालीसा या फिर रामचरितमानस के सुंदरकांड अध्याय का पाठ करें। हनुमान जी को मीठी चीजों का भोग लगाएं। मास, मदिरा से दूर रहें।

English summary :
Like every year, many festivals are coming in the month of June. According to the Hindu calendar, the month of Jyestha will be from June 1 to 21. From June 22, the month of Ashadh will start, which will continue until the end of June. Let us tell you what fasting, festivals and important dates are coming in the month of June 2019:


Web Title: June 2019 Festival Calendar: June month festivals, Shani Jayanti 2019, Ganga Dussehra 2019, Eid 2019 date, Kabirdas Jayanti 2019, Fathers Day 2019

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे