वो करता है प्यार? WhatsApp चैट के इन 5 तरीकों से भांपे उसके दिल की बात

By उस्मान | Updated: March 3, 2018 14:33 IST2018-03-03T14:11:59+5:302018-03-03T14:33:57+5:30

अगर आपकी किसी से चैट पर लगातार बात होती है और आप यह जानना चाहती हैं कि वो आपको चाहता है, तो अप इन बातों से समझ सकती हैं।

ways his WhatsApp chats say he loves you | वो करता है प्यार? WhatsApp चैट के इन 5 तरीकों से भांपे उसके दिल की बात

वो करता है प्यार? WhatsApp चैट के इन 5 तरीकों से भांपे उसके दिल की बात

जब आप व्यक्तिगत रूप से किसी से मिलते हैं और बात करते हैं, तो बॉडी लैंग्वेज, अटेंशन और बिहेवियर आदि से उसको समझ सकते हैं। लेकिन किसी की फीलिंग्स को उस समय समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जब उससे केवल व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से बात करते हैं। अगर कोई आपको चाहता है लेकिन आपकी उससे सिर्फ व्हाट्सऐप पर बात होती है, तो आपको उसकी फीलिंग्स को समझना मुश्किल हो सकता है। अगर आपकी किसी से चैट पर लगातार बात होती है और आप यह जानना चाहती हैं कि वो आपको चाहता है, तो अप इन बातों से समझ सकती हैं। 

1) बातचीत जारी रहती है

शुरुआत में हर कोई चैट पर बात करने में दिलचस्पी दिखाता है। लेकिन धीरे-धीरे यह कम होने लगता है। अगर वो आपसे लगातार चैट करता है और आपको फॉलो करता है या चैट को दिलचस्प बनाए रखने के लिए सोंग, वीडियो आदि भेजता है, तो समझ लें कि मामला कुछ आगे बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- लड़कों की वे 15 बातें जिनसे 'चिढ़' जाती हैं लड़कियां

2) आपकी केयर करता है

गुड मोर्निंग मैसेज का रिप्लाई देना आम है लेकिन अगर वो पलटकर ये पूछता है कि आपने ब्रेकफास्ट किया या नहीं। आपने लंच किया या नहीं। रात को सोने से पहले आपको गुड नाईट मैसेज भेजता है, तो समझ ले वो आपकी केयर करता है।

3) तुरंत रिप्लाई देता है

अगर वो आपकी चैट का तुरंत रिप्लाई करता है। यहां तक कि बिजी होने के बावजूद भी अगर वो रिप्लाई करता है, तो इसका मतलब है कि वो आपको चाहता है। 

4) इमोजी का ज्यादा यूज करना

चैट के दौरान स्माइली फेस का अधिक इस्तेमाल करने से उसकी फीलिंग ज्यादा क्लियर हो सकती हैं। चैट के दौरान आपको बाय कहते समय किस और हार्ट की इमोजी भेजता है, तो समझ लो कि मामला रंगीन है।

यह भी पढ़ें: क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

5) लंबे मैसेज

अगर वो सच में आपको पसंद करता है, तो वो आपको सिर्फ 'ओके' लिखकर शोर्ट में जवाब नहीं देना चाहेगा। यानी अगर वो आपसे डिटेल में बात करता है, तो इसका मतलब है कि वो आपसे ज्यादा बात करना चाहता है। 

6) आपकी प्रोफाइल पर नजर रखना

आपके द्वारा प्रोफाइल स्टेटस और पिक्चर चेंज करने पर अगर वो आपकी तारीफ करता हुआ कमेंट करता है, तो इसका मतलब है कि वो आपकी प्रोफाइल पर नजर रखता है। जाहिर है ऐसा कोई तभी करता है, जब वो आपमें ज्यादा दिलचस्पी रखता है। 

7) बिजी होने पर भी मैसेज करे

अगर वो ये जानते हुए भी कि आप काम में बिजी हैं, चैट करता है और पूछता है कि आपका दिन कैसा बीत रहा है, तो संकेत है कि वो आपकी केयर करता है। इसके अलावा अगर वो देर रात को भी आपसे बात करने कि कोशिश करता है, तो तो समझ लें कि वो आपमें ज्यादा दिलचस्पी रखता है।

Web Title: ways his WhatsApp chats say he loves you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे