क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

By गुलनीत कौर | Published: February 27, 2018 06:49 PM2018-02-27T18:49:54+5:302018-02-27T18:49:54+5:30

जब आप जिंदगी के किसी मोड़ पर हार जाएं, अपना आत्मविश्वास खो दें तो उस समय वह आपको प्रोत्साहित करेगा।

5 signs your partner cares about you | क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

खाना खाया या नहीं, तुम बीमार हो तुमने दवा ली या नहीं, आज समय से सो जाना, अपना ख्याल रखना... यह बातें अक्सर प्रेमी-प्रेमिका प्यार और केयर दिखाने के लिए एक दूसरे से कहते हैं। इसे वे अपने केयर करने का तरीका बताते हैं। लेकिन सच तो यह है कि प्यार के रिश्ते में केयर करने की परिभाषा इससे कहीं ऊपर है। आपका पार्टनर आपकी केयर करता है या नहीं? जिसे आप केयर समझ रही हैं क्या वही सच है? चलिए आपको बताते हैं कि लड़के अपनी किन बातों से अपनी प्रेमिका या पत्नी के लिए केयर दिखाते हैं।

मदद के लिए हमेशा तैयार

मदद मांगने पर हर कोई मदद कर देता है लेकिन बिना कहे कोई आपकी मदद करे तो वह सच में उस इंसान की आपके प्रति परवाह को दर्शाता है। आप किसी उलझन में हैं, कहीं फस गई हैं और वो आपको नोटिस करके खुद ही आगे बढ़कर मदद करे तो इससे बेहतर साथी आपको नहीं मिल सकता है।

आपका पर्सनल डॉक्टर

बीमार होने पर आपको डॉक्टर तक जाने की सलाह देना, समय से दवा खा लेना कहकर खुद काम पर निकल जाए तो इसे केयर नहीं कहते हैं। आपको खुद डॉक्टर तक ले जाए, खाने को कुछ अच्छा बनाकर दे तो इसे केयर करना कहते हैं। आपको किन दवाओं को लेना चाहिए और किनसे परहेज करें, आपका पर्सनल डॉक्टर बनकर आपको सलाह देने वाला पार्टनर ही केयरिंग कहलाता है। 

आपके कांफिडेंस को बढ़ाए

जब आप जिंदगी के किसी मोड़ पर हार जाएं, अपना आत्मविश्वास खो दें तो उस समय वह आपको प्रोत्साहित करेगा। आप जीवन में बहुत कुछ कर सकती हैं। सफलता की ऊंचाइयों को छू सकती हैं, आपसे बेहतर कोई नहीं है, इन बातों को कहने वाला प्रेमी या पति ही आपकी सच्ची परवाह करता है।

आपको दुःख में ना देख सके

'बेबी मैं तुम्हें उदास नहीं देख सकता', सिर्फ इतना कह देना ही काफी नहीं होता है। आपको दुःख में देखकर जब वाकई वह भी हताश हो जाए और आपको खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करे तो वह वाकई आपको प्यार करता है। लेकिन अगर किसी वाजिब कारण से वह आपको उस परेशानी से बाहर लाने में असमर्थ है तो आपकी उदासी का सारा दोष वो खुद पर लेगा। 

आपके बारे में सोचे

आपकी खुशी के लिए अगर वो आपको स्पेस दे, आपके अच्छे-बुरे का ख्याल रखे, कब आपको किस चीज की बहुत जरूरत है सबका ध्यान रखे तो यह एक अच्छे और केयरिंग पार्टनर कि निशानी है। आपके भी फ्रेंड्स हैं, उन्हें समय देना भी जरूरी है, और फ्रेंड्स को मिलने के लिए अगर वह साथ में जाए तो यह उसकी केयर को दर्शाता है। 

Web Title: 5 signs your partner cares about you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे