Valentines Day से पहले सोशल मीडिया पर छलका सिंगल्स का दर्द, शेयर किए मजेदार मीम्स-देखें यहां

By मेघना वर्मा | Updated: February 1, 2020 09:17 IST2020-02-01T09:17:57+5:302020-02-01T09:17:57+5:30

अभी ये हफ्ता शुरू हुआ भी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर सिंगल्स का दर्द फूट-फूट कर निकल रहा है। अभी से ही सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे के मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

valentines day 2020 memes share on social media | Valentines Day से पहले सोशल मीडिया पर छलका सिंगल्स का दर्द, शेयर किए मजेदार मीम्स-देखें यहां

Valentines Day से पहले सोशल मीडिया पर छलका सिंगल्स का दर्द, शेयर किए मजेदार मीम्स-देखें यहां

Highlights7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है।सोशल मीडिया पर लोगों ने कई मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।

'जनवरी तुझे खुदा हाफिज...इजहार- ए इश्क की फरवरी तुझे सलाम...'

फरवरी का महीना शुरू होते ही प्रेमियों के दिल की धड़कने तेज हो जाती है। इस महीने पड़न वाली वैलेंटाइन डे के लिए लोग हफ्तों पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं। कोई अपने चाहने वाले के लिए गिफ्ट खरीदता है तो कोई उनके साथ घूमने या डिनर-डट पर जाने की प्लानिंग करता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस प्यार के सप्ताह को हर कोई अपने तरीके से मनाता है। 

अभी ये हफ्ता शुरू हुआ भी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर सिंगल्स का दर्द फूट-फूट कर निकल रहा है। अभी से ही सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे के मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। ना सिर्फ सिंगल लोग बल्कि सभी को ये बहुत पसंद आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कौन से हैं वो मीम्स जिन्होंने जीत लिया है सभी का दिल।

ये सभी मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

लोगों ने सोशल मीडिया का कोई प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ा। फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम तक पर मीम्स शेयर कर डाले हैं।


बता दें फरवरी का महीना शुरू होते ही लड़के और लड़कियां एक दूसरे को ग्रिटिंग, चॉकलेट, कॉर्ड, गुलाब, मिठाई, कई सारे गिफ्ट्स देकर प्यार का इजहार करते हैं।

14 फरवरी से पहले मनाए जाने वाले सभी खास डे को भी लोग पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं।

वैलेंटाइन डे से पहले सोशल मीडिया पर सिंगल्स मीम्स शेयर करते हैं जो इतने मजेदार होते हैं कि कुछ घंटों में ही वायरल हो जाते हैं।

सोशल मीडिया पर इस वैलेंटाइन डे मीम्स को लेकर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। ये कमेंट भी लोगों के खूब पसंद किए जा रहे हैं। एक यूजर्स ने वैलेंटाइन डे पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि भारत में एक जगह का नाम सिंगलपुर है और जो लोग सिंगल है वो इस दिन यहां जा सकते हैं।

Web Title: valentines day 2020 memes share on social media

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे