रोमांस के अलावा ये हैं वो 7 चीजें जो हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से चाहता है, तीसरा वाला है सबसे जरूरी

By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2020 07:03 IST2020-02-04T07:03:59+5:302020-02-04T07:03:59+5:30

सेक्सुअल डिजाएर के साथ बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में लड़के कहते नहीं मगर अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ से वो उम्मीद करते हैं कि वो उनके इमोशन को समझें।

Things Men Want From Their Wives and girlfriend in hindi | रोमांस के अलावा ये हैं वो 7 चीजें जो हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से चाहता है, तीसरा वाला है सबसे जरूरी

रोमांस के अलावा ये हैं वो 7 चीजें जो हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से चाहता है, तीसरा वाला है सबसे जरूरी

Highlightsआज कल के बिजी शेड्यूल में जरूरी है कि दो प्यार करने वाले एक-दूसरे के लिए टाइम निकालें।प्यार उस समय और भी बढ़ जाएगा जब आप सामने वाले की इज्जत करोगे।

किसी भी रिलेशनशिप में रोमांस, सेक्स और इंटीमेसी बहुत जरूरी होती है। ये चीजें रिस्ते को और खूबसूरत बना देती हैं। अक्सर लडॉकियों को लगता है कि एक लड़का रिश्ते में बस रोमांस और इंटीमेसी की ही उम्मीद रखता है मगर ऐसा बिल्कुल भी नही हैं। 

सेक्सुअल डिजाएर के साथ बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में लड़के कहते नहीं मगर अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ से वो उम्मीद करते हैं कि वो उनके इमोशन को समझें। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्वाइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर लड़का कहता नहीं लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ से एक्सपेक्ट जरूरी करता है। 

1. लगाव

हर बॉयफ्रेंड या पति चाहता है कि उनकी पत्नी या उनकी गर्लफ्रेंड जितना उनसे प्यार करती हो उतना ही उनके प्रति लगाव भी हो। प्यार करना सभी को आता है मगर जरूरी है कि आप उनसे निभाएं भी और जताएं भी। जब तक आप प्यार जताएंगे नहीं तब तक सामने वाले को पता कैसे चलेगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इसलिए उनके प्रति लगाव और प्यार दोनों ही दिखाइए। 

2. विश्वास

किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर होती है। अगर आपके बीच विश्वास नहीं है तो आपका रिश्ता लम्बे समय तक टिका रहे ऐसा कहना मुश्किल है। इसलिए हर लड़का चाहता है कि उसके और उसके गर्लफ्रेंड के बीच विश्वास जरूर होना चाहिए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

3. समझ

आपका पार्टनर आपको समझता हो तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। हर लड़का इस बात की उम्मीद करता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसकी बातों को समझे। सही बातों में उसका साथ दें जबकि गलत बातों में उसे समझाएं। 

4. एक्सेप्टेंस

जो इंसान जैसा है उसे वैसा ही एक्सेप्ट करेंगे तो आपके बीच झगड़े कम होंगे। यही उम्मीद हर लड़के को अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड से होती है। किसी भी आदमी से प्यार करने के लिए जरूरी है कि आप उसे ऐसे ही एक्सेप्ट करें। ये बहुत जरूरी है कि आप उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करें जैसी वो हों।

5. इज्जत

प्यार उस समय और भी बढ़ जाएगा जब आप सामने वाले की इज्जत करोगे। हर लड़का चाहता है कि उसकी होने वाली वाइफ या उसकी गर्लफ्रेंड उसकी इज्जत करें। छोटी-छोटी बातों पर आपा ना खोए और उनके साथ-साथ उनके परिवार और दोस्तों की भी रिस्पेक्ट करे। 

6. खाली समय

आज कल के बिजी शेड्यूल में जरूरी है कि दो प्यार करने वाले एक-दूसरे के लिए टाइम निकालें। अक्सर देखा गया है कि बॉयफ्रेंड तो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए टाइम निकाल लेते हैं लेकिन लड़कियां ऑफिस और घर के काम और रिश्ते निभाने में इतनी बिजी हो जाती हैं कि उनके लिए समय नहीं निकाल पातीं। इसलिए हर लड़का चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके लिए समय निकालें।

7. हों उनके जैसे

जब तक आप दोनों में कोई सिमिलैरिटीज नहीं होगी तब तक रिश्ते का मजा नहीं आएगा। आप दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो सेम होना ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं भी है तो आप दोनों को कोशिश करना चाहिए कि सामने वाले कि किसी एक आदत को आप अपना लें।

Web Title: Things Men Want From Their Wives and girlfriend in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे