Teachers Day: अनुभव के साथ जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने का रास्ता दिखाते हैं शिक्षक, ये 5 खास बातें
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 4, 2019 14:56 IST2019-09-04T14:44:25+5:302019-09-04T14:56:41+5:30
टीचर नर्म रहे हो या सख्त, आपकी उन्नति में उनका बड़ा हाथ होता है। कल यानी 5 सितबंर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है।

5 interesting things every students should follow
टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता उन खास रिश्तों में से एक होता है जिसे पूरी जिंदगी भूला नहीं जा सकता। पहले का समय हो या आज का मॉर्डन जमाना, टीचर की शिक्षा के महत्व को सबसे ऊपर रखा जाता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक टीचर हमें कई बातों का अनुभव कराते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी बच्चे की परवरिश में उसकी मां की भूमिका तो महत्वपूर्ण होती ही है लेकिन साथ उसके शिक्षक का भी बड़ा हाथ होता है।
टीचर नर्म रहे हो या सख्त, आपकी उन्नति में उनका बड़ा हाथ होता है। कल यानी 5 सितबंर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है।
अच्छे विचार सिखाते हैं टीचर्स
किसी बच्चे की परवरिश में उसके परिवार की खास भूमिका होती है। लेकिन परिवार के बाद बच्चा जहां सबसे ज्यादा समय बिताता है वो है स्कूल। फैमिली के बाद अगर आपको कई अच्छे बुरे की पहचान करवाता है तो वह है टीचर्स। टीचर्स आपको जिंदगी की अच्छी सीख देता है जो इनके रिश्ते को मजबूत बनाती है।
टैलेंट को निखारते हैं टीचर
टीजर ही हैं जो स्टूडेंट के हुनर को पहचानकर उन्हें निखारते हैं। स्कूल में होने वाली एक्टिविटिस के जरिए बच्चे अपने टैलेंट को निखारने का काम करते हैं। साथ ही एक अच्छे स्टूडेंट के नाते आपका भी यही कर्तव्य है कि आप उन्हें निराश न करें।
जिम्मेदार बनाते हैं टीचर
अक्सर गलती करने पर टीचर ने आपको डांटा होगा जिससे बाद में आप वो गलती न दोहराएं। लेकिन क्या आपने सोचा कभी कि टीचर की यहीं डांट आपको धीरे-धीरे जिम्मेदार बनाती है।
आपकी क्षमताओं को पहचानते हैं टीचर्स
टीचर आपकी क्षमताओं को पहचाने में आपकी मदद करते हैं। आपकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें और भी निखारते हैं। क्लास के दौरान आपकी एक्टिविटीज पर नजर रखते हुए वह इस बात का पता लगा लेते हैं कि आपके लिए कौन-सा सब्जेक्ट सही होगा। टीचर का अनुभव आपसे ज्यादा है इसलिए उनकी सलाह आपको जरूर लेनी चाहिए।
स्टूडेंट को प्रोत्साहित करना
अक्सर जब बच्चे गलती करते हैं तो उसे गलती का एहसास कराने के लिए उसे डांट या सजा दी जाती है। वहीं, अगर आप अपने स्टूडेंट को अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित करें तो स्टूडेंट के अंदर कॉन्फिडेंट और बढ़ जाता है जिससे उनके बीच एक मजूबत रिश्ता बनता है।


