Raksha Bandhan Gift Ideas: इस साल रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये काम के उपहार, 500 से 1000 रुपये तक बन जाएगी बात

By मेघना वर्मा | Updated: July 21, 2020 08:56 IST2020-07-21T08:36:39+5:302020-07-21T08:56:25+5:30

हर साल रक्षाबंधन श्रावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का ये त्योहार 3 अगस्त को पड़ रहा है।

Raksha Bandhan Gift Idea, rakhi gift idea, rakhi par kya gift dein, raksha bandhan par kya gift dein, gift for sister on raksha bandhan | Raksha Bandhan Gift Ideas: इस साल रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये काम के उपहार, 500 से 1000 रुपये तक बन जाएगी बात

Raksha Bandhan Gift Ideas: इस साल रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये काम के उपहार, 500 से 1000 रुपये तक बन जाएगी बात

Highlightsरक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं।रक्षाबंधन पर हर साल आप भी पुराने गिफ्ट्स देकर थक चुके हैं है तो ये गिफ्ट आईडिया ट्राई कर सकते हैं।

भाई-बहनों के सबसे पसंदीदा त्योहार रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन इस साल 3 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं। वहीं इस परंपरा में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भी भेंट करते हैं। 

हर साल रक्षाबंधन से कुछ ही दिन पहले ये आईडिया सोचा जाने लगता है कि इस बार बहन को रक्षाबंधन पर क्या दिया जाए। कुछ लोग थक-हार कर अंत में बस चॉकलेट खरीद लेते हैं तो कुछ सिर्फ पैसे ही दे देते हैं। आपकी इसी समस्या का सिल्युशन आज हम लाए हैं। 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही गिफ्ट आईडियाज देने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी प्यारी बहन को अच्छा सा तोहफा दे सकते हैं-

दें ये खूबसूरत तोहफा

1. ब्रेसलेट

अपनी बहनों को गिफ्ट देकर एक भाई उसे ये बताता है कि वो उसके लिए कितनी स्पेशल है। इन्हीं गिफ्ट्स में आप अपनी बहन को ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये ऐसी फैशन एक्सेसरीज है जो कभी भी और किसी भी मौसम में कैरी किया जा सकता है। आप इसके लिए लेटेस्ट डिजाइन के ब्रेसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको 200 से 700 तक का आराम से मिल जाएगा। 

2. ड्रेस

अगर आपकी बहन को हैवी ड्रेस या कुर्ते या गाउन पहनना पसंद है तो आप उसकी पसंद का मेल खाता कोई कपड़ा उसे गिफ्ट कर सकते हैं। लड़कों के लिए कपड़ो का अलग ही महत्व होता है। उनके मनपसंद ड्रेस उन्हें दिला देंगे तो वो खुशी से झूम उठेंगी।

3. लिपस्टिक

आपकी बहन को कॉस्मेटिक का शौक हो तो आप उसे लिपस्टिक गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो लिपस्टिक के शेड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपका ये गिफ्ट भी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आएगा। बस आपको ध्यान यही रखना है कि लिपिस्टिक का रंग आपकी बहन की पसंद का होना चाहिए।

4. कस्टमाइज टी शर्ट

आज कल तो कस्टमाइज चीजों का जमाना है। अपने दिल की बात किसी भी कपड़े में उतार दीजिए और उसे पहन लीजिए। आप अपनी बहन के लिए स्पेशल कस्टमाइज टीशर्ट भी बनवा सकते हैं। ये टी-शर्ट आप आसानी से ऑनलाइन भी प्रिंट करवा सकते हैं। इसमें अपनी बहन के लिए प्यारा सा मैसेज भी जरूर दीजिए।

5. फोटो फ्रेम

टी-शर्ट की ही तरह आप अपनी बहन को कस्टमाइज फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं। इसमें उनकी और आपकी फोटो होगी तो बात बन जाएगी। ये गिफ्ट आपकी बहन को स्पेशल फील भी करवाएगा और आप उनके लिए जो मैसेज लिखवाएंगे उससे वो खुश हो जाएंगी।

English summary :
Rakshabandhan is celebrated on the full moon day of Shravan month. Rakshabandhan is falling on 3 August this year. On this day, the sisters tie a Rakhi or Raksha Sutra on their brother's wrist and the brothers promise to protect them. In this tradition, brothers also give gifts to their sisters.


Web Title: Raksha Bandhan Gift Idea, rakhi gift idea, rakhi par kya gift dein, raksha bandhan par kya gift dein, gift for sister on raksha bandhan

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे