फ्रेंडशिप डे 2018: इन मैसेज और एसएमएस से अपने दोस्त की दोस्ती का कीजिए शुक्रिया अदा
By मेघना वर्मा | Updated: August 4, 2018 09:51 IST2018-08-04T09:51:45+5:302018-08-04T09:51:45+5:30
फ्रेंडशिप डे के इसी मौके पर आज अपने उन्हीं दोस्तों को शुक्रिया करने का दिन हैं जिनकी वजह से आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

फ्रेंडशिप डे 2018: इन मैसेज और एसएमएस से अपने दोस्त की दोस्ती का कीजिए शुक्रिया अदा
एक दोस्त वो होता है जो बिना कुछ समझे, बिना कुछ जाने बस आपका साथ देता है। एक दोस्त वो होता है जो आपकी गलती पर आपको चांटा भी जड़ सकता है और आपकी कामयाबी के लिए अपना सब कुछ त्याग भी सकता है। हम सभी के जिंदगी में कोई ना कोई दोस्त ऐसा होता है जिसकी दोस्ती आपको हर गम भुला देती है। जिसकी बात आपको सही रास्ते पर ले आती है।
फ्रेंडशिप डे के इसी मौके पर आज अपने उन्हीं दोस्तों को शुक्रिया करने का दिन हैं जिनकी वजह से आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज हम आपको फ्रेंडशिप डे के ऐसे ही कुछ मैसेज, व्हॉटसएप मैसेज और एसएमएस बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्त को भेजकर फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं। ये मैसेज ना सिर्फ आपको हंसाएंगे बल्कि गुदगुदाएंगे भी साथ ही आपके और आपके दोस्त की उन पुरानी यादों को भी ताजा कर देंगे।
1. फ्रेंडशिप एक नेटवर्क की तरह है जिसे जरूरत होती है
नो रिचार्ज, नो रोमिंग, नो वैलिडिटी,
नो एक्टिवेशन, नो सिग्नल प्रॉब्लम,
बस अपना दिल स्विच ऑफ न करें।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2. कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3. ऐ बारिश जरा थम के बरस...
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके...
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4. कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5. हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें...
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
6. दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
7. तूफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
8. हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं
अगर तेरी सांसें बंद हो जांए
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
9. जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारों
जैसे क्रिकेट में यॉर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाइफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
10. दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास..
और पानीपूरी सी तीखास है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
11. तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान थी,
तेरी खुशी मेरी शान थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
12. कामयाबी बड़ी नहीं उसे पाने वाले बड़े होते हैं,
जख्म बड़े नहीं उसे भरने वाले बड़े होते हैं,
इतिहास के हर पन्ने पे लिखा है
दोस्ती बड़ी नहीं उसे निभाने वाले बड़े होते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
13. जब से आपको जाना है,
जब से आप-सा प्यारा दोस्त पाया है,
हर दुआ में आप का नाम आया है,
दिल करता है पूंछ ही लूं रब से के,
क्या इतना प्यारा दोस्त सिर्फ मेरे लिए बनाया है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
14. स्कूल की दोस्ती 12 क्लास तक,
यूनीवर्सिटी की दोस्ती फाइनल ईयर तक,
ऑफिस की दोस्ती रिटायरमेंट तक,
लवर्स की दोस्ती शादी तक,
मगर
हमारी दोस्ती 30 फरवरी तक
क्योंकी ना कभी 30 फरवरी आएगी
और ना कभी हमारी दोस्ती खत्म होगी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
15. दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो
आंखों से आंसू
चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी
जिंदगी से दुख
और हाथों की लकीरों से मौत
तक चुरा लेता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
16. हम दिल से दिल की आवाज को मिला सकते हैं,
न एसएमएस न फोन के मोहताज हैं,
हम तो आपके दिल को हिचकी से हिला सकते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
17. किसी ने कहा दोस्ती इबादत हैं,
किसी ने कहा दोस्ती राहत हैं,
किसी ने कहा दोस्ती सफर हैं,
पर हमने कहा दोस्ती एक मंदिर हैं, जहां हर मुराद पूरी होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
18. हम दोस्ती निभाना जानते हैं ,
जख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते हैं ,
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना ऐ दोस्त
हम गला दबाना भी जानते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
19. दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
20. खामोशियों में धीमी सी आवाज है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहां
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
21. करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
22. दोस्त नया हो तो प्यारा होता है
दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है
और अगर दोस्त तुम हो तो वह सबसे प्यारा होता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
23. दोस्त नया हो तो प्यारा होता है...
दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है...
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
24. दोस्त बन गए चलते-चलते
जिंदगी कट जाएगी चलते-चलते
ये दुनिया याद रखेगी हमारी दोस्ती
क्योंकि हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते-चलते।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
25. खुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलिसतां हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंजिह हो तुम्हारे लिए
बस प्यारा दोस्त बनकर रहना हमारे लिए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे













