सिर्फ 'अकेलेपन' से परेशान होकर ही न जुड़ें किसी रिश्ते में, हो सकते हैं ये नुकसान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 18, 2019 13:03 IST2019-09-18T13:03:10+5:302019-09-18T13:03:10+5:30
अगर हम किसी की ओर आकर्षण महसूस करते हैं तो हम इसे प्यार समझ बैठते हैं। अकेले होने के कारण अगर आप कोई रिलेशन बनाते हैं तो उसे प्यार नहीं, इमोशनल जरूरत कहा जाएगा। इसलिए किसी के साथ रिलेशनशिप में तब ही जाएं जब आप इसके लिए तैयार हों, ना कि जब आपको उसकी जरूरत हो।

should not love when you are lonely
अमूमन हर किसी की जिंदगी में ऐसा वक्त आता है, जब हम अकेले होते हैं। कारण चाहें कोई भी हो, लेकिन यह दौर आपको खुद से मिलाने का काम करता है। यह सबसे अच्छा समय होता है, जिसमें आप अपनी परेशानियों को समझ कर उन्हें सुलझा सकती हैं। इसके साथ ही उन परेशानियों से सीख लेकर कुछ कर सकता है।
अगर आपने इस दौर को आराम से पार कर लिया तो यह आपके लिए सीखने के एक अवसर के तौर पर होता है। हालांकि, यहीं वो समय होता है, जब आप अकेले होते हैं और आपको किसी के साथ की जरूरत महसूस होती है। इस दौरान हम चाहते हैं कि किसी का सहारा मिल जाए जिससे हम अपने अकेलेपन से दूर हो सकें।
ऐसे में अगर हम किसी की ओर आकर्षण महसूस करते हैं तो हम इसे प्यार समझ बैठते हैं। अकेले होने के कारण अगर आप कोई रिलेशन बनाते हैं तो उसे प्यार नहीं, इमोशनल जरूरत कहा जाएगा। इसलिए किसी के साथ रिलेशनशिप में तब ही जाएं जब आप इसके लिए तैयार हों, ना कि जब आपको उसकी जरूरत हो।
हम आपको यहां बताते हैं कि आपको अकेले होने पर रिश्ता क्यों नहीं बनाना चाहिए।
संवेदनशील वक्त
जब आपका ब्रेकअफ हो गया हो या किसी के साथ रिश्ता टूटने के बाद आप अकेली होती हैं, तो इस स्थिति में ज्यादा संवेदनशील होती हैं। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आप गलत फैसाल लें। कोई रिश्ता टूटने के तुरंत बाद यह जरूरी नहीं है कि आप तुरंत ही पार्टनर ढूंढ लें। ऐसे में आपको पूरा समय लेना चाहिए और खुद को वक्त देना चाहिए। जब आप स्ट्रॉन्ग पोजीशन में हों तब ही फैसला लें।
करने पर सकते हैं ज्यादा कॉम्प्रोमाइज
अगर आप जल्दबाजी में कोई फैसला लेती हैं या अकेले रहने के डर से किसी रिश्ते में होने का मन बना रही है तो बता दें कि यह आपके लिए कुछ समय बाद मुसिबन बन जाएगा। इस तरह के रिलेशनशिप में आपको जरूरत से ज्यादा समझौते करने पड़ेंगे, उनके साथ एडजस्ट करना पड़ेगा। शुरू में तो ये चीजें अच्छी लग सकती हैं लेकिन 6 महीने या एक साल बाद आप इसे संभाल नहीं पाएंगी।
बनाता है आपको डिपेंडेन्ट
अगर आप अकेले होने के कारण किसी रिश्ते में जुड़ती है तो यह आपको रिश्ते की शुरूआत से ही डिपेंडेंट बना देता है। क्योंकि इस रिश्ते की जरूरत आपको ज्यादा होती है, इसलिए आप अपने पार्टनर पर इमोशनली डिपेंड होती है। बता दें कि यह बात आपके खुद के लिए अच्छा नहीं है।
फीलिंग्स के बारे में कंफर्म ना होना
हर किसी की चाहत होती है कि वो किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करें जो आपसी रिश्ते को लेकर कंफर्म हो। अगर आप अकेले होने पर किसी रिश्ते में आती हैं तो उस वक्त आप खुद नहीं जानती कि आपको इस रिश्ते की जरूरत है या नहीं।
ऐसे में हो सकता है कि आपको अपने इस फैसले पर बाद में पछतावा हो। बेहतर है कि आप अपने इमोशन्स को लेकर जागरूक रहें और जान लें कि आपको अपने पार्टनर में क्या खूबियां चाहिए।


