भाजपा के जुमलों से थक चुकी है जनता, विधानसभा चुनावों में NDA की हार निश्चित- सचिन पायलट

By आकाश चौरसिया | Published: October 2, 2023 05:08 PM2023-10-02T17:08:59+5:302023-10-02T17:11:42+5:30

पायलट ने कहा है कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम से भी उन्हें अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं। फीडबैक के आधार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार फिर से विधानसभा चुनावों को जीतकर राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

Sachin pilot said people are tired of BJP slogans NDA defeat in assembly elections is certain | भाजपा के जुमलों से थक चुकी है जनता, विधानसभा चुनावों में NDA की हार निश्चित- सचिन पायलट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपायलट ने कहा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम से भी अच्छे फीडबैक मिलेनौजवान सभी भाजपा की नीतियों से परेशान हैं- पायलटपूर्व उपमुख्यमंत्री के अनुसार भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव हार रही है

जयपुर:राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि एनडीए को आने वाले चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन दशक की परिपाटी को तोड़ते हुए इस बार दोबारा सरकार बनाने जा रही है। 

इसके साथ ही पायलट ने कहा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम से भी पार्टी को अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं। फीडबैक के आधार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार फिर से विधानसभा चुनावों को जीतकर राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत जनता पार्टी क्या रणनीति बनाती है, उसका क्या फॉर्मूला है और वो किसे टिकट दे रही है या नहीं दे रही वो उनका अंदरुनी मामला है। सचिन ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में जिनको भी अब तक टिकट मिले हैं वे सभी काफी उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के लगातार हो रहे दौरों से भी माहौल में बदलाव हुआ है।  

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, नौजवान सभी भाजपा की नीतियों से परेशान हैं। महंगाई आसमान छू रही है और रोजगार मिल नहीं रहे है और अवसर खत्म होते जा रहे हैं। 

भाजपा के लगातार प्रचार पर सचिन ने मीडिया से बताया कि वो विवादित माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा को कोई भी पसंद नहीं कर रहा, लोग विकास चाहते हैं।  

सचिन के मुताबिक, भाजपा हर मुद्दे पर एक द्वंद और अफवा पैदा करने की कोशिश करती है। राजस्थान के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार देश की जनता ने मोदी सरकार को दस साल का समय दिया, लेकिन वो उस तरह से काम नहीं कर पाए जिस तरह से हमने केंद्र में रहते हुए काम किए।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला जबकि सचिन पायलट ने कहा कि उनके समय में सरकार गठबंधन में थी। मनमोहन सरकार ने मनरेगा और गरीबी अनुमूलन को खत्म करने के लिए तमाम तरह की योजनाए बनाई। 

पायलट की मानें तो देश की जनता थक चुकी है और अब वोटों में तफदीली होने पर भाजपा चुनाव हारेगी। इसका सिलसिला राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होगा।
 

Web Title: Sachin pilot said people are tired of BJP slogans NDA defeat in assembly elections is certain

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे