लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Tourism 2023: पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को पूर्ण उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य राजस्थान, निवेशकों को लुभा रहा, 40785 लोगों को रोजगार के अवसर, जानें बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 21:39 IST

Rajasthan Tourism 2023: पर्यटक इकाइयों के कारण राजस्थान में 40785 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। 10463.47 करोड़ रुपए का निवेश राज्य को प्राप्त होगा।

Open in App
ठळक मुद्देनए पर्यटन क्षेत्रों को चिन्हित कर उनका विकास करने में जुटा है।वर्ष -2022  में आयोजित राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट भी खासी सफल रही।यूडी टैक्स भी औद्योगिक दरों पर लागू होता है जो कि वाणिज्यिक ( कॉमर्शियल ) दर से  80 प्रतिशत कम है। 

Rajasthan Tourism 2023: पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वालों के लिए राजस्थान पहली पसंद बन रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में दिसम्बर 2018 से लेकर जून 2023 प्रदेश में 802 पर्यटन ईकाइयों का अनुमोदन किया गया है, जिसके तहत 10463.47 करोड़ रुपए का निवेश राज्य को प्राप्त होगा।

इन अनुमोदित पर्यटक इकाइयों के कारण प्रदेश में 40785 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि गहलोत पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश के देश और दुनिया में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी उद्देश्य से  प्रदेश में पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को पूर्ण उद्योग का दर्जा दिया गया है।

राजस्थान देश में पर्यटन व हॉस्पिटलिटी सेक्टर को पूर्ण उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य बन गया है। इसी का परिणाम है कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में निवेशक खासी रुचि दिखा रहे हैं। पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग इन दिनों प्रदेश में नए पर्यटन क्षेत्रों को चिन्हित कर उनका विकास करने में जुटा है।

यही कारण है कि पर्यटन विभाग निवेशकों अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है, क्योंकि नई पर्यटन नीति के कारण अब निवेशकों को चक्कर नहीं काटने पड़ते सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत उनका सारा काम एक ही छत के नीचे पूरा हो रहा है। वही दूसरी ओर से वर्ष -2022  में आयोजित राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट भी खासी सफल रही।

इस समिट में पर्यटन क्षेत्र में 379 एमओयू किए गए, जिनमें से 55 एमओयू पूरे हो चुके हैं और 149 क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं। इन करारों के जरिए प्रदेश में 14679.63 करोड रुपए का निवेश होगा और 60687 लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। 

औद्योगिक दर्जे के फायदेः

पर्यटन ईकाइयों को औद्योगिक दर्जे के परिलाभ उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा एन्टाइटलमेंट सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जिन ईकाइयों को यह सर्टिफिकेट मिल जाता है उन्हें बिजली औद्योगिक दरों पर मिलती है जो कि वाणिज्यिक दरों से लगभग तीस प्रतिशत कम है। वहीं इन ईकाइयों पर यूडी टैक्स भी औद्योगिक दरों पर लागू होता है जो कि वाणिज्यिक ( कॉमर्शियल ) दर से  80 प्रतिशत कम है। 

औद्योगिक दर्जे हेतु एन्टाइटलमेंट सर्टिफिकेट के लिए विभाग को कुल आवेदन 1262 प्राप्त हुए जिनमें से 859  ईकाइयों को एन्टाइटलमेन्ट  सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं । इसी प्रकार ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 के तहत कुल 41 आवेदन मिले जिनमें से 35 को सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। राज्य में अब तक 25 गेस्ट हाऊस विभाग द्वारा पंजीकृत किए जा चुके हैं । नई व पुरानी नीति मिलाकर प्रदेश में 850 होम स्टे ( पेइंग गेस्ट)  का संचालन किया जा रहा है। 

पर्यटन ईकाइयों में क्या-क्या होता है शामिलः होटल व मोटल, हैरिटेज होटल, बजट होटल, रेस्टोरेंट या कैफेटेरिया, रिसोर्ट,  स्पोटर्स रिसोर्ट, हैल्थ रिसोर्ट स्पा, कैम्पिंग साइट, अम्यूजमेंट पार्क, एनिमल सफारी पार्क,  कन्वेंशन सेंटर/ माइस, म्यूजियम, रोप-वे, ट्यूरिस्ट लग्जरी कोच, कैरावन व क्रूज टूयूरिज्म ।

टॅग्स :पर्यटनराजस्थानअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा