लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Election Result 2023: सरदारपुरा से जीते गहलोत तो पायलट ने टोंक किया अपने नाम लेकिन नहीं बचा पाए राजस्थान, भाजपा ने 23 सीट जीतीं, 91 पर बढ़ रही आगे

By भाषा | Updated: December 3, 2023 16:29 IST

राज्य की 200 सीट में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसका आज नतीजा कुछ ही घंटों में आ जाएगा।

Open in App

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर बढ़ती दिख रही है जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार पार्टी के उम्मीदवार 23 सीट जीत चुके हैं जबकि 91 सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 11 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 59 पर आगे चल रही है। भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गईं।

आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, भाजपा के जीतने वाले अन्य उम्मीदवारों में विद्याधनगर से दीया कुमारी, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल और रामगंज मंडी से मदन दिलावर शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीते

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी-अपनी सीटों से जीत चुके हैं लेकिन वह राजस्थान को नहीं बचा पाए। अभी तक के आंकड़ों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रहे हैं। इस बीच गहलोत आज शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। 

वहीं, कांग्रेस के जीतने वाले उम्मीदवारों में अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली और हिंडौन से अनीता जाटव शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्षेत्र जीत लिया है और पार्टी दो सीट पर आगे चल रही है। बसपा ने एक सीट जीती है जबकि एक पर आगे है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) दो सीट पर आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय छह सीट पर आगे हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवारों में बृजेंद्र ओला, विश्वेंद्र सिंह और महेंद्र जीत सिंह मालवीय आगे चल रहे हैं जबकि विधायी कार्य मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं। टोंक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट ने जीत हासिल कर ली है और उन्हें कुल 1,05,812 वोट मिले हैं।

मतगणना के शुरुआती चुनावी रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'जादूगर का जादू खत्म हुआ। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।' कोटा उत्तर से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भी कहा कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, ''राजस्थान ने जनादेश दे दिया है और कुछ समय में तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

राज्य की 200 सीट में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे शुरू हो गई। 199 सीट के लिए 1,862 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राजस्थानRajasthan Congress
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा