लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Election 2023: किसके सिर सजेगा राजस्थान की सत्ता का ताज! 199 सीटों पर आज वोटिंग, कांग्रेस-बीजेपी की अग्निपरीक्षा

By अंजली चौहान | Updated: November 25, 2023 07:09 IST

कांग्रेस राजस्थान में सत्ता के रोटेशन की परंपरा को तोड़ना चाहती है, जबकि बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर पर उम्मीद है।

Open in App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 200 में से 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के लिए आज का दिन बड़ी परीक्षा है वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी एक बार फिर से राजस्थान की सत्ता अपने हाथों में लेने के लिए मेहनत कर रही है। 

कांग्रेस को सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है, जबकि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य राज्य की हर पांच साल में पार्टियां बदलने की परंपरा को बरकरार रखते हुए सबसे पुरानी पार्टी को सत्ता से बाहर करना है। दोनों पार्टियों की मेहनत पर जनता आज मुहर लगा देगी। 

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर की मृत्यु के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। कुल 5,25,38,105 मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं और इनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं।

कांग्रेस के इन दिग्गजों का फैसला आज 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल समेत कई मंत्री अंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अशोक चांदना और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं में से हैं। पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। 

बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव

वहीं, बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा मैदान में हैं। गुर्जर नेता दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला भी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने 59 विधायकों को टिकट दिया है जिनमें कांग्रेस छोड़कर आए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और छह लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं, जबकि कांग्रेस ने 97 विधायकों को मैदान में उतारा है जिनमें सात निर्दलीय और एक भाजपा से निष्कासित शोभारानी कुशवाह शामिल हैं। 

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले प्रमुख चेहरों में से एक नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आरएलपी चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राजस्थानकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा