लाइव न्यूज़ :

Rajasthan CM Oath Ceremony: जन्मदिन पर भजन लाल शर्मा को तोहफा!, राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2023 13:28 IST

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM Oath Ceremony: भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।25 नवंबर के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी।199 सीटों (200 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए) में से 115 सीटें जीतीं।

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM Oath Ceremony: भारतीय जनता पार्टी से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा शुक्रवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री के बाद भाजपा नेता दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेम चंद्र बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दीया कुमारी  विद्याधर नगर से विधायक हैं और बैरवा दूदू से विधायक हैं। भजनलाल शर्मा (57) का आज जन्मदिन है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने हिन्दी भाषा में शपथ ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी समारोह में शामिल हुईं।

समारोह के लिए राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया। इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर भी लगाए गए। इससे पूर्व भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई थी जिसमें भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था।

भाजपा ने भजन लाल को जन्मदिन पर तोहफा दिया गया। 15 दिसंबर 1967 में जन्म हुआ। 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी, 199 सीटों (200 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए) में से 115 सीटें जीतीं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी केवल 69 सीटें हासिल करने में सफल रही।

src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FBJP4Rajasthan%2Fvideos%2F197719910002692%2F&show_text=false&width=560&t=0" width="560" height="314" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"

केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा को सीएम नामित किया था। भजन लाल को पीएम मोदी ने बधाई देते हुए सफल भविष्य की कामना की। शर्मा संघ और एबीवीपी के करीबी नेता हैं।

विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू से विधायक बैरवा को उपमुख्यमंत्री चुना गया। अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा की निर्णायक जीत से राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया। नवनिर्वाचित राजस्थान सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में हुआ।

नई राजस्थान सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष भाजपा नेता कार्यक्रम शामिल हुए। भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में नई भाजपा सरकार के कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। 

विधायक दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री तथा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष नामित किया गया था। राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया, जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।

टॅग्स :भजनलाल शर्माBJPनरेंद्र मोदीराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023जेपी नड्डाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा