लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "ओवैसी भाजपा को जिताने के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें वोट नहीं मिलेगा", प्रताप सिंह खाचरियावास का असदुद्दीन ओवैसी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 23, 2023 09:57 IST

राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वो विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए काम कर हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला मंत्री खाचरियावास ने कहा कि ओवैसी राजस्थान में भाजपा की बी टीम की तरह काम काम कर रहे हैं ओवैसी बार-बार राजस्थान आ रहे हैं ताकि भाजपा को वोट दिलवा सकें लेकिन ऐसा होगा नहीं

जयपुर: राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वो विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए काम कर हैं।

मंत्री खाचरियावास ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा है कि एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के बी टीम की तरह सूबे के चुनाव में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, "ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है। वे राजस्थान में बार-बार आ रहे हैं ताकि वो भाजपा को वोट दिलवा सकें लेकिन उन्हें एक भी वोट नहीं मिलेगा क्योंकि यहां के मतदाता जानते हैं कि उन्हें भाजपा के पक्ष में वोटों का बंटवारा नहीं करना है।"

गहलोत सरकार के मंत्री ने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जयपुर में 5 सीटें जीतीं थी लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य जयपुर की सभी 8 विधानसभा सीटों को जीतने का है।"

मंत्री खाचरियावास ने बैठक में सीधे भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "अगर आपका लक्ष्य पीएम मोदी को हराना है, तो मेरा भी लक्ष्य है कि नरेंद्र मोदी दोबारा कभी  प्रधानमंत्री न बनें। अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आपने कभी भाजपा को वोट दिया है?" तो आप इससे इनकार करेंगे फिर भाजपा कैसे सफल होती है?''

दरअसल ओवैसी ने राजस्थान में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा जब भी लोकसभा में कोई कानून लाती है तो राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस कभी उसका विरोध नहीं करती है। कांग्रेस ने भी यूएपीए कानून को लेकर बीजेपी का समर्थन किया था।

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने आगे कहा, "राहुल गांधी और मोदी दोनों जुड़वां भाइयों की तरह काम करके जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसा करती है सच नहीं बता रहा हूं।''

मालूम हो कि कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें राज्य के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और गोविंद राम मेघवाल का नाम शामिल है।

इसने पार्टी ने खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास और लोलसोट से परसादी लाल मीना को मैदान में उतारा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ होगी। राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं थी, जबकि 200 सदस्यीय सदन में भाजपा ने 73 सीटें मिली थी।

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावRajasthan Congressअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा